भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने फ्रंट लाइन वर्कर को दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी "जान जोखिम में डालने" के लिए सलाम किया है. कोहली औऱ अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर फ्रंट लाइन वर्कर के द्वारा किए जाने वाले मदद के लिए धन्यवाद दिया. कोहली ने ट्वीट में लिखा, जिन्होंने इन मुश्किल समय में एक दूसरे की मदद की, "सभी हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए मेरे पास कुछ भी नहीं है लेकिन उनके मैं प्रति आभार व्यक्त करता हूं उन्होंने दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी" इसके अलावा कोहली ने उन लोगों को भी धन्यवाद कहा है जिन्होंने कोरोना की लड़ाई में फंड जुटाने में अपनी ओर से मदद की है. भारत आप जैसे नायकों का आभारी है, जय हिंद,"
राशिद खान के आलीशान घर को देखकर मोहित हुईं इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर, बोलीं- 'क्या पैलेस है..
We'd like to say a big thank you to all our healthcare and frontline workers, their dedication is truly inspiring. You continue to risk your lives for the nation, and for that, we are eternally grateful to you. You are the real heroes, for Virat and I, and for the nation. pic.twitter.com/c7l3kdU94R
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) May 9, 2021
वहीं, दूसरी ओर अनुष्का ने भी अपनी ओर से ट्वीट में सभी के प्रति आभार जताया है. अनुष्का ने ट्वीट करते हुए लिखा, हम अपने सभी हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन श्रमिकों को एक बड़ा धन्यवाद कहना चाहते हैं, उनका समर्पण वास्तव में प्रेरणादायक है, आप राष्ट्र के लिए अपना जीवन जोखिम में डालना जारी रखते हैं, और इसके लिए, हम आपके प्रति सदा आभारी हैं, आप राष्ट्र के लिए असली नायक हैं."
शाहरुख खान ने प्रीति जिंटा के साथ तस्वीर शेयर करके सुपरस्टार SRK के अंदाज में कहा- नैना..'
I have nothing but gratitude for all the healthcare & frontline workers, I am in awe of their spirit and dedication. I also want to thank all the people who came forward in such difficult times & helped each other. India is grateful to have heroes like you.#InThisTogether???????? pic.twitter.com/2YywzjRN4C
— Virat Kohli (@imVkohli) May 9, 2021
बता दें कि कोहली और अनुष्का कोरोना के खिलाफ देश की जंग में अपनी ओर से मदद करने के लिए धन जुटा रहे हैं, जिसके तहत दोनों ने एक अभियान चलाया है जिसमें देश के लोग काफी संख्या में अपनी ओर से मदद कर रहे हैं. कोहली ने फंड अभियान को लेकर कहा था कि अबतक 3.6 करोड़ रूपये जमा हो चुके. कोहली और अनुष्का शर्मा द्वारा शुरू किए गए अभियान में युजवेंद्र चहल भी मदद को आगे आए हैं. उन्होंने अपनी ओर से कीटो रिलीफ फंड में 95 हजार रुपये का दान दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं