
टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीम आमने-सामने होगी. पिछली बार पाकिस्तान ने भारत को टी-20 वर्ल्ड कप में खेले गए मैच में 10 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान से मिली हार का बदला भारतीय टीम अक्टूबर 23 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ले सकती है. भारत और पाकिस्तान की टीम जब भी क्रिकेट के मैदान पर भिड़ती है तो क्रिकेट का रोमांच चरम पर होता है. ऐसे में एक बार फिर फैन्स इस महासंग्राम का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं.
यही नहीं क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व क्रिकेटर अभी से इस महामुकाबले मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर चुके हैं. इस कड़ी में पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी राय सामने रखी है. स्पोट्सक्रीड़ा के साथ इंटरव्यू में अख्तर ने इस हाईवोल्टेज मैच को लेकर अपनी राय रखी और कहा है कि इस बार भी पूरा दबाव पाकिस्तान पर होगा.
एलेक्स हेल्स ने क्रीज पर उतरते ही मचाई धूम, गेंदबाजों को जमकर कूटा, 33 गेंद पर ठोके 91 रन- Video
रावपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि यदि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान सही प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरी तो टीम इंडिया के पास मैच जीतने का मौका होगा. अख्तर ने अपने बयान में कहा कि, 'भारत टीम पाकिस्तान के खिलाफ एक ऐसी टीम के साथ उतरे जिसके खिलाड़ियों दबाव न बनाया जाए, उन खिलाड़ियों को बस मैदान पर जाकर अपना खेल खेलने के लिए कहा जाए, प्रबंधन को टीम का चयन में सावधानी रखनी होगी और मुझे पूरा विश्वास है कि यह वह भारतीय टीम एक ठोस टीम होगी. इस बार पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा.'
अख्तर ने कहा कि, यदि भारत टूर्नामेंट के लिए सही खिलाड़ियों को टीम में चयन करता है तो यकीनन पाकिस्तान के लिए मैच जीतना आसान नहीं होगा. हालांकि अभी मैच का परिणाम बताया ज्यादा मुश्किल है लेकिन उम्मीद है कि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी. बता दें कि इस बार भारत-पाकिस्तान के मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा जहां पर 1 लाख तक दर्शकों के बैठने की सुविधा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं