भारत (India) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के बीच जारी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला बीते कल अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया. इस एकतरफा मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम के खिलाफ 132 गेंद शेष रहते छह विकेट से शानदार जीत हासिल की. मैच के दौरान नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा जबरदस्त फॉर्म में नजर आए. उन्होंने टीम के लिए 51 गेंद में 60 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. शर्मा के बल्ले से इस दौरान 10 चौके और एक बेहतरीन छक्का भी निकला.
बता दें 'हिटमैन' रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. दरअसल वह अपने पिछले पांच पारियों में चार अर्धशतक जड़ चूके हैं. रोहित ने बीते कल 50 रन बनाते ही एक खास उपलब्धी भी हासिल की. वह खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहुर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक 50 प्लस का स्कोर करने वाले सयुंक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
IND vs WI, 1st ODI: पहले मुकाबले में फ्लॉप रहे किंग कोहली, लेकिन फिर भी बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
दरअसल सचिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं शर्मा भी बीते कल 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 अर्धशतक लगाने में कामयाब हो गए हैं.
बता दें देश के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक 50 प्लस का स्कोर करने का रिकॉर्ड मौजूदा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम दर्ज है. किंग कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 अर्धशतक लगाए हैं.
इसके अलावा बीते कल पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 31 वर्षीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 36 गेंद में नाबाद 34 रन की पारी खेलते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाई. बीते कल उन्होंने 30 रन बनाते ही एक खास उपलब्धी हासिल की.
ऋषभ की बात मान लेते तो सिर पकड़ लेते रोहित, Kohli ने कप्तान को गलती करने से ऐसे बचा लिया- Video
दरअसल सूर्यकुमार यादव ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपनी शुरुआती पांच वनडे पारियों में लगातार 30 प्लस के स्कोर किए हैं. यानी यादव से पहले इस खास कारनामा को किसी अन्य भारतीय ने अबतक नहीं किया है.
U19 World Cup: भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं