
कुछ ही दिन बाद पाकिस्तान-दुबई में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का सफर हर दिन गुजरने के साथ आगे बढ़ रहा है, तो बयानबाजी और किस्सों ने भी गति पकड़ ली है. खासकर मेजबान देश पाकिस्तान के दिग्गज मेगा इवेंट को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं. और आखिर हों भी क्यों न? लंबे समय बाद कोई बड़ा टूर्नामेंट उनके देश में आयोजित हो रहा है. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने खुलासा क्या है कि किन कारणों से पाकिस्तान साल 2017 में पड़ोसी देश को पटखनी देने में कामयाब रहा. किसी ने भी नहीं सोचा था कि पाकिस्तान फाइनल में उस भारत को मात दे देगा, जिसने उसे पहले ही मैच हराकर अभियान को जोरदार झटका दिया था. तब पाकिस्तान ने फाइनल में 338 का स्कोर खड़ा किया था, जो भारत के लिए कहीं ज्यादा साबित हुआ. भारत तब 158 रनों पर ही ढेर हो गया था. अब सरफराज ने इसी जीत को लेकर राज़ खोले हैं.
"इस वजह से पैदा हुआ खुद में भरोसा"
सरफराज ने कहा, "हम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले और हमारे गेंदबाज बहुत ही शानदार थे. इसके बाद भारत से फाइनल था और मैं पूरी तरह से आश्वस्त था. हमारा कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर था. मैंने सभी साथियों से फाइनल से पहले सहज रहने को कहा.हम जानते थे कि हमने कुछ दिग्गज टीमों को हराया है. और हम भारत के खिलाफ भी जीत सकते हैं."
कुछ ऐसे बाहर उमड़ा भावनाओं को ज्वार
पूर्व कप्तान ने कहा, "जब आखिरी विकेट गिरा, तो फिर इतिहास बन गया. उस एहसास को डिटेल से शब्दों में बताना बहुत ही मुश्किल है. जब मैंने आखिरी कैच लिया, तो मैं गली में था. मैं केवल दौड़ पड़ा. मैंने शोएब मलिक को देखा और मैंने उन्हें बांहों में भर लिया. मैं उनके ऊपर कूद पड़ा.फिर पूरी टीम इस जश्न में शामिल हो गई"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं