विज्ञापन

IND vs NZ: कौन है मॉडर्न डे क्रिकेट का दूसरा जोंटी रोड्स ? वसीम अकरम ने बता दिया

Who is Next Jonty Rhodes of world cricket: चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई. अब भारतीय टीम का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला होगा.

IND vs NZ: कौन है मॉडर्न डे क्रिकेट का दूसरा जोंटी रोड्स ? वसीम अकरम ने बता दिया
Next Jonty Rhodes of world cricket, Wasim Akram react on it

Wasim Akram on Next Jonty Rhodes of world cricket: चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी लीग मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस मैच में भारतीय स्पिनरों का दबदबा देखने को मिला। लो स्कोरिंग मैच में वरुण चक्रवर्ती की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने 44 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वरुण चक्रवर्ती को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. 250 के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर ही क्रीज पर टिक सकी और 205 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए. कीवी टीम की तरफ से सर्वाधिक 81(120) रन केन विलियमसन ने बनाए. अंत में कप्तान मिचेल सेंटनर 28 (31) रनों की तेज पारी जरूर खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज विल यंग (22) ही 20 का आंकड़ा पार कर सके। बाकी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौटे 

इस मैच में भले ही न्यूजीलैंड की टीम हार गई लेकिन कीवी टीम के खिलाड़ियों ने अपनी फील्डिंग से फैन्स का दिल जीत लिया,  खासकर ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips Catch viral) ने हवा में उड़कर जिस तरह से विराट कोहली का कैच लिया था, उसने दुनिया को चकित कर दिया था. वर्ल्ड क्रिकेट उनके इस कमाल के कैच को देखकर हैरत में था. वहीं, पाकिस्तन के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने ग्लेन फिलिप्स को वर्ल्ड क्रिकेट का दूसरा 'जोंटी रोड्स' करार दे दिया है. (Wasim Akram on Glenn Phillips)

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि जोंटी रोड्स  वर्ल्ड क्रिकेट के ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपनी फील्डिंग ने विश्व क्रिकेट को हैरान किया था. जोंटी रोड्स अपनी फील्डिंग के दम पर भी कई मैच जीता दिया करते थे. ऐसे में वसीम ने फिलिप्स को लेकर कहा कि, अगर कोई वर्तमान में सबसे बेहतरी फील्डर है तो वह है फिलिप्स, दूसरा जोंटी रोड्स, वह मैदान पर सुपरमैन की तरह है." (Glenn Phillips is modern day Jonty Rhodes)

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में कोहली 11 रन बनाकर आउट हो गए थे. कोहली का कैच बैकबर्ड प्वाइंट पर फिलिप्स ने अपनी दाईं ओर छलांग लगाकर लपका था. फिलिप्स के कैच ने खुद कोहली को भी चकित कर दिया था. हर तरफ ग्लेन फिलिप्स की बात हो रही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com