T20 WC: आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) में भारतीय टीम का सफर समाप्त हो चूका है. टीम इंडिया ने इस महाकुंभ का सफर ग्रुप B में तीसरे स्थान पर रहते हुए किया है. बीते कल अपने आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने नामीबियाई टीम को नौ विकेट से करारी शिकस्त. दरअसल इस मुकाबले में कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था. टॉस के समय कोहली ने एक खास बयान भी दिया जिसकी अब चर्चा होने लगी है. दरअसल विराट ने भारतीय टीम के भविष्य को लेकर बात की. कोहली ने टॉस के समय बताया, ''हम पहले गेंदबाजी करेंगे, टॉस एक बड़ा कारक रहा है, और जब भी मैनें टॉस जीता है तो हम वही करना चाहेंगे जो हम पहले दिन से करना चाहते हैं. हां हम पहले गेंदबाजी करेंगे. अपनी कप्तानी को लेकर कोहली ने कहा, भारत की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. सबसे छोटे प्रारूप को लंबे प्रारूपों के लिए रास्ता देना होगा. मैं अवसर के लिए आभारी हूं. टीम को आगे ले जाने के लिए अगले लॉट का समय आ गया है. रोहित (Rohit Sharma) इसे आगे ले जाने को दिख रहे हैं, भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में है. राहुल चाहर आज के खेल के लिए वरुण चक्रवर्ती के लिए आए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पाकिस्तान आने से खुश हैं Ramiz Raja, बोले- फैन्स के लिए स्पेशल होगा
Virat: "It's time for the next lot to take the team forward. Rohit has been looking on anyway, and Indian cricket is in good hands."
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 8, 2021
कोहली ने टॉस के समय रोहित शर्मा का नाम लेकर फैन्स के बीच माहौल बना दिया है. सोशल मीडिया पर अब रोहित को लेकर बातें होने लगी है. ऐसा लग रहा है कि रोहित शर्मा ही भारत के टी-20 टीम के कप्तान बनेंगे.
वहीं, टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी कहा है कि, मेरी यात्रा शानदार रही, जब मैंने यह कोच की कमान संभाली थी, तो मैंने अपने मन में कहा कि मैं एक फर्क करना चाहता हूं और मुझे लगता है कि मेरे किया. कभी-कभी जीवन में, आप जो हासिल करते हैं उसके बारे में नहीं है, यह है कि आप क्या हासिल करते हैं, उसके बारे में हैं.
VIDEO: T20 World Cup: कहां चूका भारत और टीम इंडिया क्या लेगी सबक?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं