IND vs NZ: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत का सफर अच्छा नहीं रहा है और टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई है. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड (Indian Vs New Zealand) के खिलाफ सीरीज खेलने वाली है. न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी. न्यूजीलैंड भारत के दौरे पर 3 टी-20 मैच और 2 टेस्ट मैच खेलने वाली है. न्यूजीलैंड का भारत दौरा 17 नवंबर से शुरू होगा. भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहले टी-20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है.
T20 WC: नामीबिया के खिलाफ भारत के मैच को लेकर वसीम अकरम बोले- परफेक्ट विदाई देखना चाहता हूं'
भारत लेना चाहेगा बदला
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3-0 से जीत हासिल करें और टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का पूर्ण सफाया करें.
दिग्गज खिलाड़ियों को मिल सकता रेस्ट
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में दिग्जग खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. यही नहीं टी-20 सीरीज में भारतीय टीम नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी. नए कप्तान का ऐलान जल्द ही होगा. इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. ऋतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर जैसे युवा खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम में शामिल किए जा सकते हैं.
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में अब भारतीय टीम करेगी 2022 टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी
अगले साल यानि 2022 में एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इस बार ऑस्ट्रेलिया में यह टूर्नामेंट खेला जाने वाला है. राहुल द्रविड़ का कोच के तौर पर कार्यकाल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के साथ शुरू होगा. अब देखना है कि द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम 2022 का टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीत पाएगी या नहीं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का शेड्यूल
17 NOV- भारत Vs न्यूजीलैंड पहला टी-20 मैच, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर, समय शाम 7 बजे से
19 NOV- भारत Vs न्यूजीलैंड दूसरा टी-20 मैच- JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची. शाम 7 बजे से
21 NOV- भारत Vs न्यूजीलैंड तीसरा टी-20 मैच- ईडन गॉर्डन कोलकाता, शाम 7 बजे से
टेस्ट सीरीज का आगाज 25 नवंबर से होगा
पहला टेस्ट मैच, 25 नवंबर से लेकर 29 नवंबर- ग्रीन पार्क, कानपुर, समय - सुबह साढ़े 6 बजे से
दूसरा टेस्ट मैच 3 दिसंबर से 7 दिसंबर के बीच, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, समय - सुबह साढ़े 9 बजे से
VIDEO: T20 World Cup: कहां चूका भारत और टीम इंडिया क्या लेगी सबक?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं