विज्ञापन
14 hours ago

India vs England  4th Test, Day 3: ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मेजबानों ने दिन का खेल खत्म होने पर पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन बना लिए हैं. तब रिटार्यहर्ट होने के बाद फिर से बैटिंग करने मैदान पर लौटे कप्तान बेन स्टोक्स (77) और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.  इससे पहले तीसरे दिन सुबह इंग्लैंड ने अपने वीरवार के स्कोर 2 विकेट पर 225 रनों से आगे खेलना शुरू किया. और शतकवीर पूर्व कप्तान जो. रूट () और ओली पोप (20) ने पिच पर लंगर डालकर कर बल्लेबाजी की. पिछले दो दिन की तुलना में आसान हो चुकी पिच पर भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन के मुकाबले बेहतर गेंदबाजी की, लेकिन वे विकेट लेने को तरस गए. और जब भारत के सारे 'तीर' खत्म हो गए, तब बहुत ही देरी से अटैक पर लाए वॉशिंगटन सुंदर ने भारत को नियमित अंतराल पर दो विकेट चटकाकर भारतीय फैंस को खुशी प्रदान की. लेकिन एक छोर पर जो. रूट अपने अंदाज में बिना कोई मौका दिए रन बनाते रहे, तो कप्तान बेन स्टोक्स ने भी पिच पर खूंटा गाड़ दिया. अच्छी बात यह रही कि आखिरी सेशन में बुमराह और  सिराज ने एक-एक विकेट और कप्तान को लेकर दिया. लेकिन दिन का खेल खत्म होने के समय इंग्लैंड ने 7 विकेट पर स्कोर 544 तक  पहुंचाकर पहली पारी में 186 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली है. 

  (SCORECARD)

India Tour of England 2025 LIVE Updates: IND vs ENG LIVE Score, 4th Test Match Day 3, Straight from Emirates Old Trafford, Manchester 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

India vs England LIVE, 4th Test, Day 3: दिन का खेल खत्म

तीसरे दिन इंग्लैंड ड्राइविंग सीट पर, मेजबान 186 रनों की बढ़त पर, तीन विकेट हाथ में हैं. दिन का आखिरी ओवर मोहम्मद सिराज का रहा. और इसमें 5 रन आए. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 544 रन रहा. रिटायर्डहर्ट होने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स फिर से वापस लौटे हैं और वह 77, जबकि दूसरे चोर पर लियाम डॉसन 21 रन बनाकर पिच पर टिके हैं.  और मेजबानों की अभी तक कुल  बढ़त 186 रन की हो चुकी है. तीसरे दिन सुंदर सबसे सफल बॉलर रहे, जिन्होंने 2 विकेट लिए. चौथे दिन सुबह का का सेशन खासा महत्वपूर्ण  रहेगा, जहां भारतीय बॉलर जल्द से जल्द इंग्लैंड को समेटकर उसकी कुल बढ़त को 200 से आगे ले जाने से रोकने में पूरा जोर लगा देंगे. ..कल आपसे फिर मुलाकात होगी..अपना ध्यान रखिएगा..गुड नाइट

India vs England LIVE, 4th Test, Day 3: सिराज को पहला विकेट

129.1: यह सिराज की गेंद टप्पा पड़कर अंदर की तरफ आई. और वोक्स के बल्ले और पैड के बीच से निकल गई...सिराज की खुशी समझी जा  सकती है. लंबे समय तक जोर लगाने के बाद पहला विकेट नसीब हुआ है.. 

England vs India, 4th Test Live Cricket Score: मेडन ओवर

सिराज कोई सा भी ओवर डालें..कभी भी डालें..उनके प्रयास शीर्ष स्तर के होते हैं. और पारी के 128वें ओवर में भी सिराज की ऊर्जा और जोश में कोई कमी नहीं है. मेडन ओवर ! भारत को सातवें विकेट की तलाश. अगला ओवर बुमराह फेंक रहे हैं. 

India vs England LIVE, 4th Test, Day 3: बुमराह को पहला विकेट

 बुमराह ने दिया इंग्लैंड को छठा झटका, जैमी स्मिथ 9 ही रन बना सके. बुमराह के खिलाफ फ्रंटफुट पर खेलने की कोशिश में गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया. और पंत की जगह कीपिंग कर रहे ध्रुव जुरेल ने आगे की ओर झुकते हुए कैच लिया. अंपायर ने तीसरे अंपायर की मदद ली, लेकिन जैमी स्मिथ को कैच पर ज्यादा भरोसा था. और वह निर्णय आने से पहले ही पवेलियन की ओर चल पड़े. आखिर में निर्णय सही...भारत को छठा विकेट मिल गया

England vs India, 4th Test Live Cricket Score: वॉशिंगटन का उम्दा ओवर

122.6: आखिरी गेंद पर चौका जरूर जड़ा जैमी स्मिथ ने, लेकिन डॉसन और विकेटकीपर जैमी स्मिथ की एप्रोच पूरी तरह डिफेंसिव दिखाई पड़ रही है. साफ है कि बचे सेशन के खेल में कोई विकेट नहीं गंवाना चाहते. ओवर में 5 रन

इंग्लैंड: (513/5)

India vs England LIVE, 4th Test, Day 3: इग्लैंड को लगा पांचवा झटका

जो रूट के रिकॉर्ड पारी का अंत हो गया है और इसके साथ ही इग्लैंड को पांचवा झटका लगा है. जडेजा की गेंद को आगे खेलने की कोशिश में चूके, तो पैर भी बाहर निकल आया. और ध्रुव जुरेल ने स्टंप करने में कोई गलती नहीं की. 150 रन, 248 गेंद, 14 चौके

India vs England LIVE, 4th Test, Day 3: जो रूट के 150 रन पूरे, इंग्लैंड मजबूत स्थिति में

जो रूट ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 150 रन बना लिए हैं और इसके साथ ही इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंच गाय है, अब तक उसका कुल बढ़त 141 रनों का हो गया है.


इंग्लैंड 499/4 (119 ओवर)

India vs England LIVE, 4th Test, Day 3: इंग्लैंड को लगा झटका

इंग्लैंड को लगा झटका, बेन स्टोक्स रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे पवेलियन. स्टोक्स के पैर में तकलीफ़ हो रही थी. वह लड़खड़ाते हुए चल रहे थे. स्टोक्स नहीं चाह रहे होंगे कि इंजरी इतनी बढ़ें कि वह गेंदबाज़ी नहीं कर पाए. उनकी जगह जेमी स्मिथ बल्लेबाज़ी करने आए हैं. 

इंग्लैंड 495/4 (117 ओवर)

IND vs ENG 4th Test Day 3 Live: साझेदारी तोड़ पाना बहुत ही मुश्किल

भारतीय गेंदबाजों के साथ एक बार फिर वही दिक्कत नजर आ रही है, जब कोई साझेदारी बन जा रही है उसको तोड़ पाना बहुत ही मुश्किल नजर आने लग रहा है. जो रूट अपने 150 रन की और बढ़ रहे हैं और कप्तान बेन स्टोक्स अर्धशतक बनाकर आगे खेल रहे है. इस बीच बुमराह, सिराज, जडेजा सबसे गेंदबाजी की मगर कोई भी गेंदबाज परेशान नहीं कर पा रहा है.

India vs England LIVE, 4th Test, Day 3: बेन स्टोक्स ने जड़ा अर्धशतक

बेन स्टोक्स ने जड़ा अर्धशतक, इंग्लैंड का बढ़त 100 रन के पार

IND vs ENG 4th Test Day 3 Live Updates: टीम इंडिया के सामने साझेदारी तोड़ने की चुनौती

टीम इंडिया को टी-ब्रेक के बाद जल्द विकेट की तलाश है, जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए मैदान पर वापस आ गए है, आज के पहले सेशन में भारत को विकेट नहीं मिल  पाया था और उसके बाद लंच ब्रेक हुआ और उसकी समाप्ति के बाद वाशिंगटन सुंदर ने भारत को दो सफलता दिलाई और उसके बाद से कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट में अच्छी साझेदारी पनप चुकी है जिसको तोड़ना हर हाल में बहुत जरूरी है.

India vs England LIVE, 4th Test, Day 3: टी-ब्रेक के बाद खेल शुरू

टी-ब्रेक के बाद खेल शुरू, भारत को विकेट की तलाश

IND vs ENG 4th Test Day 3 Live Updates: जो रूट टेस्ट इतिहास में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

जो रूट ने शानदार शतक लगाकर शुक्रवार को चौथे टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 433 रन तक पहुंचाया. जो रूट ने अपना 38वां शतक जड़ा और साथ ही महान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट इतिहास में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भी बने. 13379 रन बनाकर अब रूट ने रिकी पॉन्टिंग को भी पीछे छोड़ दिया है. अब वह नंबर दो पर आ गए हैं, इस समय उनके आगे केवल सचिन तेंदुलकर है जिन्‍होंने 15921 रन बनाए हैं. कप्तान बेन स्टोक्स (36 रन) पर बल्लेबाजी कर रहे है और जो रूट 121 रन बनाकर नाबाद हैं. इसके साथ ही इंग्लैंड ने पहली पारी में 75 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 

India vs England LIVE, 4th Test, Day 3: दूसरा सेशन खत्म

 तीसरे दिन चाय पर इंग्लैंड ड्राइविंग सीट पर, जो. रूट का नाबाद शतक

England vs India, 4th Test Live Cricket Score: ठाकुर का ओवर खत्म

97. 6: शार्दूल ठाकुर का पारी का फेंका 97वां ओवर खत्म हुआ...इस ओवर में सिर्फ चार रन दिए..एक अच्छा ओवर रहा ठाकुर का. लगातार विकेट के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन दोनों छोर पर बल्लेबाजों की निगाह जम चुकी है....कुछ खास करना होगा ठाकुर को.

India vs England LIVE, 4th Test, Day 3: जो रूट का 38वां टेस्ट शतक

जो रूट का 38वां टेस्ट शतक, टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने की सूची में कुमार संगकारा के साथ संयुक्त तौर पर चौथे स्थान पर पहुंच गए है. उनसे ऊपर रिकी पॉन्टिंग (41 टेस्ट शतक), जैक्स कैलिस (45 टेस्ट शतक) और सचिन तेंदुलकर (51 टेस्ट शतक) हैं.

इंग्लैंड 409/4 (96 ओवर)

India vs England LIVE, 4th Test, Day 3: 50 रन की साझेदारी पूरी

जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हो गई है 

India vs England LIVE, 4th Test, Day 3: सिराज की शानदार गेंदबाजी

शतक के दहलीज पर खड़े जो रूट को मोहम्मद सिराज से बल्ला चलाने का मौका नहीं दिया और ओवर मेडन निकाला.

India vs England LIVE, 4th Test, Day 3: शतक के करीब जो रूट

टीम इंडिया को नई गेंद मिल गई है, अब यहां से तस्वीर बदलने की उम्मीद की जा सकती है, वही जो रूट अपने शतक के करीब है. जो रूट अपने इस पारी में कुल 120 रन बना देते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दिग्गज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे.

इंग्लैंड 387/4 (91 ओवर)

India vs England LIVE, 4th Test, Day 3: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ हासिल की बढ़त

लंच ब्रेक के बाद टीम इंडिया अलग अंदाज में नजर आ रही है, वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड को ओली पोप और हैरी ब्रूक के रूप में तीसरा और चौथा झटका दिया. इंग्लैंड ने इसके साथ ही भारत के खिलाफ  बढ़त हासिल कर लिया है.

India vs England LIVE, 4th Test, Day 3: इंग्लैंड को लगा चौथा झटका

वाशिंगटन सुंदर की फिरकी का चला जादू, इंग्लैंड को लगा चौथा झटका

India vs England LIVE, 4th Test, Day 3: इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका

ओली पोप के रूप में इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका, वाशिंगटन सुंदर ने दिलाई सफलता

   इंग्लैंड 341/3 (76.4 ओवर)

India vs England LIVE, 4th Test, Day 3: लंच ब्रेक के बाद खेल शुरू

लंच ब्रेक के बाद खेल शुरू, जो रूट-ओली पोप क्रीज़ पर

India vs England LIVE, 4th Test, Day 3: लंच ब्रेक पर इंग्लैंड का स्कोर 332/2

जो रूट-ओली पोप का अर्धशतक, लंच ब्रेक पर इंग्लैंड का स्कोर 332/2

इंग्लैंड 332/2 (74 ओवर)

IND vs ENG 4th test Day 3 Live Updates: तीसरे दिन का पहला सेशन इंग्लैंड के नाम

तीसरे दिन का पहला सेशन इंग्लैंड के नाम रहा. ओली पोप और जो रूट दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया. इस बीच टीम इंडिया को पहला सेशन बिना किसी विकेट के ही निकलना पड़ा. कप्तान शुभमन गिल के फैसले को लेकर भी चर्चा हो रही है. एक समय में दोनों छोड़ से तेज गेंदबाजी कराया जिसमे पहले बुमराह और सिराज की जोड़ी थी और बाद में अंशुल कंबोज को बुलाया गया फिर स्पिन अटैक में जडेजा आये तो तेज गेंदबाजी को हटाकर दोनों ही छोड़ से स्पिन अटैक शुरू हुआ, लेकिन कोई भी फैसला भारत के पक्ष में नहीं आया.

इंग्लैंड 332/2 (74 ओवर)

IND vs ENG 4th test Day 3 Live Updates: जो रूट का 67वां टेस्ट अर्धशतक

रूट ने वाशिंगटन सुंदर को सपाट और छोटी गेंद डालने के लिए उकसाया, रूट ने पीछे मुड़कर आसानी से गेंद को पॉइंट की ओर धकेलकर अपना 67वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. 

IND vs ENG 4th test Day 3 Live Updates: जो रूट का अर्धशतक

जो रूट का अर्धशतक, इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाजी 

IND vs ENG 4th test Day 3 Live Updates: विकेट को तरसी टीम इंडिया

अंशुल कंबोज लगातार गुड लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे है, लेकिन टीम इंडिया को तीसरे दिन के खेल में कोई भी विकेट अब तक हाथ नहीं लगा है, जसप्रीत बुमराह से लेकर सिराज और उसके बाद जडेजा ने भी गेंद डाली मगर टीम इंडिया के हाथ अब तक कुछ नहीं आया है.  

 इंग्लैंड 290/2 (65 ओवर)

IND vs ENG 4th test Day 3 Live Updates: ओली पोप का अर्धशतक

ओली पोप का अर्धशतक, टीम इंडिया को विकेट की तलाश 

IND vs ENG 4th test Day 3 Live Updates: कप्तान गिल की रणनीति पर सवाल

भारतीय कप्तान गिल की रणनीति सही नहीं लग रही करीब 60 ओवर हो गए और सुंदर से एक भी ओवर नहीं करवाया जबकि 20 ओवर बाद नई गेंद उपलब्ध हो जाएगी. लंच से पहले अंतिम समय में लगता है की भारत को विकेट का इंतजार लंबा करना होगा.

IND vs ENG 4th test Day 3 Live Updates:जो रूट का महारिकॉर्ड

जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट के ऑलटाइम रन स्कोरर्स में सचीन और पोंटिंग के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ के 13,288 रन और जैक्स कैलिस (13,289) रन को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और अगर इस पारी में वो 120 रन बना लेते हैं, तो रिकी पॉन्टिंग (13,378) को भी पीछे छोड़कर सचिन तेंदुलकर (15,921) के बाद दूसरे नंबर पर आ जाएंगे.

 इंग्लैंड 266/2 (59 ओवर)

IND vs ENG 4th test Day 3 Live Updates: ओल्ड ट्रैफ़र्ड में जो रूट ने रचा इतिहास

ओल्ड ट्रैफ़र्ड एक हज़ार टेस्ट रन बनाने वाले जो रूट बने पहले बल्लेबाज़ बने.

इंग्लैंड 263/2 (58.2 ओवर)

IND vs ENG 4th test Day 3 Live Updates: जो रूट ने रचा इतिहास

जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट के ऑलटाइम रन स्कोरर्स में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने राहुल द्रविड़ के 13,288 रन को पीछे छोड़ दिया है.

इंग्लैंड 253/2 (56 ओवर)

IND vs ENG 4th test Day 3 Live Updates: रन आउट का मौका था लेकिन...

जो रूट और सिराज के बीच टशन देखने को मिल रहा है लेकिन रूट कोई गलती करने के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं. आखिरी गेंद पर रन आउट का मौका था लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर कोई खिलाड़ी था ही नहीं, गेंद बल्ले पर लग कर गली की दिशा में गई थी, इस बीच रन लेने के लिए हां-ना, हां-ना... हुआ, जाडेजा ने गेंद को बोलर्स एंड पर फेंका लेकिन निशाना सही नहीं था, अगर कोई वहां रहता तो रूट आधी पिच पर थे और विकेट मिल सकता था.

इंग्लैंड 247/2 (54 ओवर)

IND vs ENG 4th test Day 3 Live Updates: बुमराह का प्रयास जारी

जसप्रीत बुमराह की कोशिश लगातार जारी है लेकिन दोनों बल्लेबाज संभल कर खेल रहे है, आखिरी गेंद पर एक मौका बना था मगर हवा में गेंद गई जो गली और बैकवर्ड प्वाइंट के फ़ील्डर से काफी आगे गिरी, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को ओली पोप ने ऑन साइड में खेलने का प्रयास किया और मोटा किनारा लग कर गेंद हवा में उठी. 

इंग्लैंड 246/2 (53 ओवर)

IND vs ENG 4th test Day 3 Live Updates: भारत का दूसरा रिव्यू खराब

51.4 ओवर: सिराज ने रूट को डाली गेंद पर कोई रन नहीं, अंदर आती हुई लेंथ गेंद थोड़ी कम उछाल थी मगर भीतरी किनारा लग कर गेंद पैड पर लगी. शफ़ल करते हुए फ्लिक का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद, काफ़ी ज़ोर से अपील हुई मगर अंपायर ने उसे नकारा. रिव्यू लिया गया है फिर तीसरे अंपायर ने चेक किया तो गेंद लेग स्टंप को मिस करती दिखी. रूट नॉटआउट दिए गए और भारत का दूसरा रिव्यू खराब हुआ.

इंग्लैंड 244/2 (52 ओवर)

IND vs ENG 4th test Day 3 Live Updates: बुमराह की कसी हुई गेंदबाजी, मेडन ओवर

बुमराह ने पोप को गेंद डाली लेकिन पहली गेंद पर कोई रन नहीं, स्टंप की लाइन में की गई गेंद थी और ऑफ़ साइड में हल्के हाथों से सहलाया गया, इसके बाद लगातार बुमराह लगातार विकेट पर गेंद डालने की कोशिश कर रहे.

इंग्लैंड 240/2 (51 ओवर)

IND vs ENG 4th test Day 3 Live Updates: हर ओवर में ये कोशिश कर रहे है इंग्लैंड के बल्लेबाज

जसप्रीत बुमराह ये सिराज की गेंद हो, इंग्लैंड के तरफ से अब तक के खेल में ये दिख रहा है की दोनों ही बल्लेबाजों की ये कोशिश है की हर ओवर में 1 चौका तो कम से कम जरूर आये और अब तक वो इसमें सफल भी दिख रहे हैं 

IND vs ENG 4th test Day 3 Live Updates: ओली पोप के खिलाफ ये रणनीति पर करना होगा काम

मोहम्मद सिराज तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में अच्छे लय में दिख रहे हैं. ओली पोप के साथ ये है की उनका सिर अक्सर ऑफ़ स्टंप के बाहर की तरफ़ चला जाता है  ऐसे में ऑन साइड में शॉट लगाने के टाइम गेंद हवा में जा सकती है इसी कारण से गेंद को स्टंप की लाइन में रखना काफ़ी ज़रूरी है.

IND vs ENG 4th test Day 3 Live Updates: शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी शुरू की

तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी शुरू की और अपने ओवर में मात्र 2 रन दिए.

IND vs ENG 4th test Day 3 Live Updates: टीम इंडिया को विकेट की तलाश

टीम इंडिया ने पहली पारी में 10 विकेट पर 358 रन बनाये जिसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में मात्र दो विकेट खोकर 225 रन बना लिए हैं, फिलहाल ओली पोप और जो रूट क्रीज़ पर मौजूद हैं 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com