
टीम रोहित ने विशाखापटट्नम सोमवार को खत्म हुए दूसरे टेस्ट मेजबानों से हिसाब चुकता करते और पटखनी देते हुए उसे 106 रन से मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. निश्चित तौर इस जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) रहे, जिन्होंने मैच में विकेट चटकाते हुए इंग्लिश टीम को वॉर्निंग देते ऐसा मजा चखाया जो उसके 'बैजबॉल पंडित' भूलेंगे नहीं. लेकिन जब इंग्लैंड चौथी पारी में जीत के लिए 399 रन का पीछा कर रहा था, तो तो इंग्लैंड को 292 रनों पर समेटकर जीत दिलाने में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का भी बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने पारी में तीन विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें:
Ind vs Eng: अब कोहली को लेकर आई यह खबर, तीसरे टेस्ट के लिए फिट हो सकते हैं केएल राहुल
जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में कोहराम, एक साथ तोड़ा मुरलीधरन और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड
अश्विन ने फेंके 18 ओवरों में 2 मेडेन रखते हुए 72 रन देकर तीन विकेट चटकाए. लेकिन जब उन्होंने जो. रूट को आउट कर चौथे इंग्लिश बल्लेबाज को पवेलियन भेजा, तो इसी के साथ ही उस ऐतिहासिक कारनामे के एकदम नजदीक आकर खड़े हो गए, जहां उनसे पहले सिर्फ एक ही भारतीय खड़ा है, लेकिन मानो नियति ने इतिहासपुरुष बनने के लिए अश्विन की किस्मत में कोई दूसरा ही दिन चुना है क्योंकि खूब जोर लगाने के बावजूद स्टार ऑफ स्पिनर बाकी छह में से एक भी विकेट अपनी झोली में नहीं डाल सके. और यही वजह रही कि अश्विन के विकेटों की सुई 499 पर जाकर अटक गई
भारतीय क्रिकेट इतिहास में अश्विन से ज्यादा विकेट सिर्फ अनिल कुंबले (619) ने लिए हैं. निश्चित तौर पर अश्विन कुंबले को नहीं ही पछाड़ पाएंगे, लेकिन पांच सौ विकेट का तमगा उनके माथे पर लगना तय है. और यह इसी सीरीज में लग जाएगा. ऐसे में अश्विन के चाहने वालों आप बिल्कुल भी निराश न हों. आप जश्न बनाने की तैयारी अभी से शुरू कर लें. बस समझ हो ही गया !
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं