विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2023

Ind vs Aus: "मेरे लिए वह World Cup..." कैफ ने किया शमी के लिए बड़ा कमेंट, फैंस ने लुटाया प्यार

Aus vs Ind 1st ODI: शमी (Shami) के प्रदर्शन से ज्यादा उनकी टाइमिंग बहुत ही अहम है..और यह भारतीय प्रबंधन की सोचने की प्रक्रिया पर जरूर वार करेगी

Ind vs Aus: "मेरे लिए वह World Cup..." कैफ ने किया शमी के लिए बड़ा कमेंट, फैंस ने लुटाया प्यार
नई दिल्ली:

कंगारुओं के खिलाफ शुरू हुई तीन मैचों (India vs Australia) की सीरीज के शुरुआती मुकाबले में मैच के परिणाम से इतर अगले कुछ दिन सबसे ज्यादा किसी खिलाड़ी की चर्चा होगी, तो वह कोई और नहीं बल्कि पेसर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) होंगे. अनुभवी पेसर ने मोहली की बैटिंग पिच पर कंगारू बल्लेबाजों को पानी पिलाते हुए पारी में पांच विकेट चटकाए. शमी के करियर में मोहाली तक खेले 93 मैचों में यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब उन्होंने पारी में पांच विकेट चटकाए, लेकिन विकेट चटकाने से ज्यादा यह टाइमिंग है, जिससे उन्होंने सभी को दीवाना बना दिया है. पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ सहित तमाम और खिलाड़ियों और प्रशंसको ने शमी पर जबर्दस्त प्यार लुटाया है. कैफ ने लिखा, "शमी को बहुत ही आसानी से विश्व कप सबसे कमतर आंकने वाले गेंदबाजों में गिना जाता है. मेरे लिए यह वर्ल्ड कप के हीरो हैं. भाई को हल्के में मत लेना", मतलब World Cup भले ही दूर हो, लेकिन उन्होंने इलेवन में कैफ ने एक तरह से जगह दे दी है.

यह भी पढ़ें: 

Ind vs Aus: शमी का करारा जवाब, अब खड़ा हुआ रोहित के समक्ष यह बड़ा सवाल

"धोनी के साथ मेरे मतभेद थे..." माही के साथ मिलकर विश्व कप जीतने वाले पूर्व क्रिकेटर ने किया जोरदार खुलासा

प्रशंसक सहमति जता रहे

स्पैल तो अविश्वसनीय ही है

मजाक का सेंस भी अच्छा है शमी का

तोते उड़ा दिए भाई...!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com