Virat Kohli against Australia in men's T20Is: एशिया कप में शानदार परफॉर्मेंस कर फॉर्म में वापसी करने वाले विराट कोहली (Virat kohli) अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में (Australia tour of India, 2022) अपना कमाल दिखाने मैदान पर उतरेंगे. टी-20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक जमाकर कोहली (Virat Kohli) ने फॉर्म में आने का विराट ऐलान कर दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली की बल्लेबाजी कैसी रहती है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का पहला मैच 20 सितंबर को होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी.
कितने बजे से देख पाएंगे IND-AUS का T20 मैच, कहां होगा Live Telecast and Live Streaming, पूरा शेड्यूल
कैसा रहा है कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में परफ़ॉर्मेंस
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 मैच खेले हैं और इस दौरान कुल 718 रन बनाने में सफल रहे हैं. कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ औसत 59.83 का रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने अबतक 7 अर्धशतक लगाए हैं. विराट टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (463) हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं.
भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिाफ टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं. धवन ने 314 रन बनाए हैं, तो रोहित शर्मा ने 318 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़े हैं.
कोहली ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था कमाल
विराट कोहली ने साल 2016 में खेले गए 3 मैचों की टी-20 सीरीज में कमाल का परफॉर्मेंस करने में सफल रहे थे. किंग कोहली ने 3 मैचों की द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में तीन अर्धशतक (90*, 59* और 50) जमाते हुए कुल 199 रन बनाने में सफल रहे थे. अब जब किंग फॉर्म में वापसी करने में सफल रहे हैं तो उनसे एक बार फिर विराट परफॉर्मेंस की उम्मीद है.
भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलियाई टीम
सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा
पाकिस्तान में Physics की किताबों में हुआ Babar Azam के कवर ड्राइव का जिक्र, Photo हो रही है वायरल
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं