विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2022

कितने बजे से देख पाएंगे IND-AUS का T20 मैच, कहां होगा Live Telecast and Live Streaming, पूरा शेड्यूल

Australia Tour of India 2022: एशिया कप में मिली नाकामी के बाद भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUA) के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी

कितने बजे से देख पाएंगे IND-AUS का T20 मैच, कहां होगा Live Telecast and Live Streaming, पूरा शेड्यूल
Australia Tour of India 2022: कितने बजे से देख पाएंगे IND-AUS का T20 मैच,

Australia Tour of India 2022: एशिया कप में मिली नाकामी के बाद भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUA) के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी. दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर आ रही है. टीम ऑस्ट्रेलिया भारत के दौरे पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. टी-20 सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को, दूसरा मैच 23 सितंबर को और साथ ही सीरीज का आखिरी मैच 25 सितंबर को खेला जाएगा. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है, लेकिन दूसरी ओर भारत ने टीम की घोषणा नहीं की है.  

T20 विश्व कप की टीम में इस खिलाड़ी को करना चाहिए शामिल, गावस्कर ने बताया ट्रॉफी जीताने वाले क्रिकेटर का नाम

वैसे, रिपोर्ट के अनुसार भारतीय चयनकर्ता एक साथ टी-20 वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा करने वाली है. 

पिछले बार 2020-21 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टी-20 सीरीज खेली थी, जिसमें भारत ने 2-1 से सीरीज जीतने में सफलता हासिल की थी. टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. इस सीरीज में दोनों टीमें उन खिलाड़ियों को आजमाएगी जो टी-20 वर्ल्ड कप में भी खेलते दिखेंगी. वैसे, भारत के इस दौरे पर डेविड वॉर्नर को आराम दिया गया है. 

पूरा शेड्यूल (IND vs AUS T20 Schedule)

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया (पहला टी-20, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली, समय - 7:30 PM)

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया (दूसरा टी-20, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर, समय- 7:30 PM)

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया (तीसरा टी-20, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद, समय- 7:30 PM)


कब औऱ कहां होगा लाइव टेलीकास्ट, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ( Live Telecast and Live Streaming Details)

भारत में ( Live Telecast and Live Streaming Details) टी-20 मैचों के सीरीज का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध होगी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम:

सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरोन फिंच, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा

भारत की टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह

'मैंने उससे ज्यादा क्रिकेट खेली है..', Virat Kohli के साथ तुलना पर Sourav Ganguly ने दिया जवाब, देखें Video

T20 WC के लिए इस दिग्गज ने सेट किया भारत का मिडिल ऑर्डर, इन दोनों विकेटकीपर को प्लेइंग XI में लिया

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com