IND vs AUS: पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने NDTV से बात की और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर अपनी राय दी है. भारत के पूर्व गेंदबाज चेतन शर्मा को उम्मीद है कि भारतीय टीम मेलबर्न टेस्ट मैच जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियंस के फाइनल की तरफ आगे बढ़ेगी. पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने इसके अलावा रोहित शर्मा को लेकर भी बात की औऱ कहा कि, रोहित को अब ओपनिंग करनी चाहिए. हां ये सही है कि केएल राहुल ने बतौर ओपनर अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वह जगह रोहित की है और कप्तान को ही ओपनिंग पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, चेतन शर्मा ने ये भी कहा कि, केएल राहुल फॉर्म में हैं और वो किसी भी जगह बल्लेबाजी कर सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह को लेकर बोले पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने
चेतन शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की और कहा कि, एक ओऱ से बुमराह जमकर शिकार कर रहे हैं लेकिन बाकी के दूसरे गेंदबाजों को भी परफॉर्म करना होगा. मेरा मानना है कि तेज गेंदबाज भी शिकार जोड़ी में करते हैं. दूसरे गेंदबाजों को भी अब बुमराह को सपोर्ट करनी होगी.
भारत जीत सकता है मेलबर्न टेस्ट
भारत के पूर्व चयनकर्ता चेतन शर्मा ने माना है कि भारतीय टीम मेलबर्न टेस्ट मैच जीत सकती है. हां भले ही इस समय हम पूरे के साथ परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं लेकिन क्रिकेट में ये बातें होती रहती है. टीम के पास अच्छे गेंदबाज और बल्लेबाज हैं. भारतीय बल्लेबाज फॉर्म में रहे तो हम मैच जीत सकते हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेंगे.
महिलाआ क्रिकेटर्स और पर भारत के एथलीट के लिए होगी फ्री ट्रेनिंग की फैसिलिटी
बता दें कि चेतन शर्मा ने नोएडा में क्रिकेट और पैरा स्पोर्ट्स के लिए 'स्पोर्ट्स प्लेनेट फाउंडेशन अकादमी' खोली है. चेतन शर्मा ने कपिल देव के साथ मिलकर फास्ट फास्ट बॉलर्स की पहली अकादमी खोली है. इस अकादमी में तेज गेंदबाजों को तैयार किया जाएगा. वहीं, पैरा स्पोर्ट्स के लिए यहां पर फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं