जहीर खान भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाज में से एक रहे हैं.
Image credit- Zaheer khan Instgram
जहीर खान
भारत के सर्वकालिक महान तेज गेंदबाजों में जहीर खान को शुमार किया जाता है.
Image credit- Tendulkar Instgram
सचिन तेंदुलकर
अब 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ने दूसरा जहीर खान खोज निकाला है.
Image credit- Tendulkar Instgram
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक छोटी बच्ची बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हुए नजर आ रही हैं.
Image credit- Tendulkar Instgram
सचिन तेंदुलकर
छोटी बच्ची की गेंदबाजी को देखकर सचिन तेंदुलकर ने उसकी तुलना महान तेज गेंदबाज जहीर खान से कर दी है.
Image credit- Tendulkar Instgram
सुशीला मीणा
सचिन ने अपने पोस्ट में लिखा, "इस सहज, सरल बॉलिंग एक्शन को देखकर जहीर खान की याद आ गई. गेंद रीलिज करने से पहले सुशीला मीणा जिस अंदाज में जम्प कर रही है, वो महान तेज गेंदबाज जहीर खान से काफी हर तक मिलता-जुलता है."
Image credit- Tendulkar Instgram
लेडी 'जहीर खान'
सचिन के पोस्ट के बाद लोग अब उस बच्ची को लेडी 'जहीर खान' तक कहने लगे हैं.
लेडी 'जहीर खान'
खुद जहीर ने भी इसको लेकर रिएक्ट किया और जवाब देते हुए कहा, 'आप बिलकुल सही हैं.इस बच्ची का एक्शन बहुत सहज और प्रभावशाली है.. वह अभी से काफी प्रतिभाशाली लग रही है."
Image credit- Zaheer khan Instgram
लेडी 'जहीर खान'
बता दें कि जो बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसका नाम सुशीला है और वो राजस्थान की रहने वाली हैं. सुशीला मीणा स्कूली स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेती रहती हैं.
Image credit- Tendulkar Instgram
औरदेखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग