बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जारी पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है. भारत के बल्लेबाज केएल राहुल ने आखिरी विकेट के लिए आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह की 39 रनों की नाबाद साझेदारी की तारीफ की, जिससे मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में फॉलोऑन टला.
बारिश से प्रभावित चौथे दिन के खेल में, तेज गेंदबाज आकाश और बुमराह ने भारत को मुश्किल स्थिति से बचाया. ब्रिसबेन में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 252 रन बना लिए थे. आकाशदीप 31 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि बुमराह 10 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे. हालांकि, भारत अभी भी 193 रनों से पीछे है और मैच का नतीजा बुधवार के मौसम पर निर्भर करेगा.
राहुल ने भी इस पारी में शानदार 84 रन बनाए. ओपनिंग में आए इस बल्लेबाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,"नीचे के क्रम के बल्लेबाजों का योगदान देना बहुत अच्छा लगता है. हम हमेशा मीटिंग में इस पर चर्चा करते हैं कि गेंदबाज भी अपनी बल्लेबाजी पर मेहनत करें. आकाश और बुमराह की साझेदारी से फॉलोऑन टल गया, जो काफी अहम था. बारिश के कारण खेल पहले ही काफी प्रभावित हुआ था, इसलिए यह जरूरी था कि हम मैच में बने रहें."
राहुल ने आगे कहा,"अंत के आधे घंटे में उनकी बल्लेबाजी काफी रोमांचक थी. उन्होंने सिर्फ रन ही नहीं जोड़े, बल्कि बाउंसरों का डटकर सामना किया. पिच पर गेंद में काफी रफ्तार और उछाल थी, लेकिन उन्होंने सही समय पर गेंद छोड़ी, डिफेंस किया और अच्छे शॉट खेले. इससे न केवल उन्हें बल्कि पूरे टीम को आत्मविश्वास मिलेगा."
जब राहुल से पूछा गया कि आखिरी विकेट की साझेदारी के दौरान ड्रेसिंग रूम से क्या संदेश आया था, तो उन्होंने कहा,"बात बहुत सीधी थी कि धैर्य रखो और फॉलोऑन के लिए जरूरी रन बना लो. चौके-छक्के मारने की जरूरत नहीं थी, सिंगल्स लेकर धीरे-धीरे रन बनाने की बात कही गई थी."
उल्लेखनीय है कि पहली पारी में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ही अर्धशतक बना पाए. दोनों ने मिलकर 67 रनों की साझेदारी की थी. जडेजा ने 77 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसे राहुल ने सराहा और उनकी बल्लेबाजी की तारीफ की.
राहुल ने कहा कि जडेजा ने आज शानदार बैटिंग की. वह निचले क्रम पर टीम के लिए लंबे से समय से योगदान दे रहे हैं. मुझे खुशी है मैंने भी उनके साथ साझेदारी की. जडेजा नाजुक समय में क्रीज पर आए थे. हमारे लिए जरूरी था पहले फॉलोऑन से बचें और उसके बाद जितने हो सके उतने रन बनाएं.
राहुल ने आगे कहा,"अक्सर जडेजा की गेंदबाजी को लेकर ज्यादा बात होती है, लेकिन मुझे लगता है कि वह बल्ले से भी उतना ही योगदान करते हैं. उनके पास काफी ठोस तकनीक है और मुझे उनके साथ बैटिंग करना पसंद है. मुझे बहुत खुशी है कि उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया."
यह भी पढ़ें: IND vs AUS Gabba Test: "उनको बॉल को..." रोहित शर्मा के आउट होने के तरीके पर चेतेश्वर पुजारा ने उठाए सवाल
यह भी पढ़ें: Rohan Jaitley: DDCA चुनावों में रोहन जेटली का दबदबा, विश्व विजेता खिलाड़ी को एकतरफा 'मुकाबले' में हराया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं