विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2023

Ind vs Aus 3rd T20I: ग्लेन मैक्सवेल ने प्रसिद्ध कृष्णा को दे दिया यह बड़ा गम, कभी नहीं भूल पाएंगे पेसर

Maxwell:मैक्सवेल ने बिना आउट हुए 48 गेंदों पर 8 चौकों और इतने ही छक्कों से 104 रन की ऐसी पारी खेली, जो फैंस को हमेशा याद रहेगी...

Ind vs Aus 3rd T20I: ग्लेन मैक्सवेल ने प्रसिद्ध कृष्णा को दे दिया यह बड़ा गम, कभी नहीं भूल पाएंगे पेसर
Maxwell ने तूफानी पारी खेलते हुए भारत से मैच छीन लिया
नई दिल्ली:

भारत के खिलाफ गुवाहाटी में मंगलवार को खेले गए पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 (Ind vs Aus 3rd T20I) मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने एक बार फिर से भारतीय बॉलरों की जबर्दस्त धुलाई करते हुए मेजबानों के खिलाफ लगभग हारा हुआ मुकाबला छीनकर अपनी टीम को सीरीज में  वापस लाते हुए स्कोर 2-1 कर दिया. जीत के लिए 226 रनों का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर एक समय 14वें ओवर में पांच विकेट पर 134 रन था. और यहां से उसे जीतने के लिए 39 गेंदों पर 92 रन बनाने थे. मतलब करीब-करीब 13 रन प्रति ओवर. और जब लग रहा था कि भारत जीत की ओर बढ़ रहा है, तो ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेलकर भारत से मैच छीन लिया. 

मैक्सेवल का तूफान
जैसे-जैसे स्ल़ॉग ओवरों की ओर मैच बढ़ता गया, मैक्सवेल का तूफान बढ़ता ही गया. और जब आखिरी गेंद पर कंगारुओं को जीत के लिए 2 रन की दरकार थी, तो मैक्सी ने चौका जड़कर मैच अपने वाले में कर लिया. मैक्सवेल ने बिना आउट हुए 48 गेंदों पर 8 चौकों और इतने ही छक्कों से 104 रन की ऐसी पारी खेली, जो फैंस को हमेशा याद रहेगी

प्रसिद्ध नहीं भूल पाएंगे इस गम को

मैक्सवेल ने तब प्रसिद्ध कृष्णा के फेंके आखिरी ओवर में तब 23 रन बनाकर मैच छीन लिया, जब कंगारू टीम को सिर्फ 21 ही रन बनाने थे.  और इस पिटाई ने प्रसिद्ध कृष्णा के चेहरे का रंग उतार दिया, लेकिन मानो यही काफी नहीं था. प्रसिद्ध ने कोटे के चार ओवरों में 68 दिए और कोई विकेट नहीं ले सके. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे महंगा स्पेल बन गया. इस मामले में श्रीलंका के कसुन रजिता पहले नंबर पर (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवरों में 75 रन),  तुर्की के तुनाहन तुरान दूसरे (चेक गणराज्य के खिलाफ 4 ओवरों में 70 रन) और आयरलैंड के बैरी मैक्कार्थी (अफगानिस्तान के खिलाफ 4 ओवरों में 69 रन हैं). इनके बाद अब प्रसिद्ध कृष्णा का नाम आ गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com