विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2022

2nd T20I : जसप्रीत बुमहाह की फिटनेस पर अभी भी सवाल, क्या सोच रहा है भारतीय टीम मैनेजमेंट?

जसप्रीत बुमराह इससे पहले अंतिम बार इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में खेले थे जिसके बाद एशिया कप से भी वे पीठ दर्द के चलते बाहर हो गए थे.

2nd T20I :  जसप्रीत बुमहाह की फिटनेस पर अभी भी सवाल, क्या सोच रहा है भारतीय टीम मैनेजमेंट?
IND vs AUS 2nd T20I
नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मोहाली में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारतीय गेंदबाज़ी बिखरी हुई नज़र आई. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाज़ों की गेंदों पर जमकर रन बटोरे और 200 से ज़्यादा के स्कोर को आसानी से हासिल कर लिया. अब नागपुर में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ज़रुर अपनी गलतियों को सुधारने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. बता दें कि पहले टी-20 मैच में जसप्रीत बुमराह खेलते हुए नज़र नहीं आए थे और कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि बुमराह आने वाले दोनों टी-20 मैचों में खेलते हुए दिखाई देंगे. 


जसप्रीत बुमराह इससे पहले अंतिम बार इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में खेले थे जिसके बाद एशिया कप से भी वे पीठ दर्द के चलते बाहर हो गए थे. अब जबकि लंबे समय के बाद उनकी टीम में वापसी हुई है लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में टीम में शामिल नहीं थे और उनके ना रहने से भारतीय गेंदबाज़ी की जो दशा हुई वो किसी से छुपी नहीं है. अब सवाल ये उठ रहे हैं कि भारतीय टीम मैनेजमेंट आखिर इस तरह के एक्पेरिमेंट क्यों कर रहा है?

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (सी), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम ज़म्पा
 

विराट कोहली के साथ खास चर्चा करते नज़र आए दिल्ली बॉय अशनीर ग्रोवर, देखिए Photos

“यहीं पर धोनी बेस्ट थे....” भारत की हार के बाद रवि शास्त्री ने उठाए सवाल 

Women's Asia Cup 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हुआ एलान, जानिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com