विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2022

तीसरे वनडे में भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

ENG vs IND 3rd ODI:  इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक वनडे में भारत (Indian Cricket Team) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

तीसरे वनडे में भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
तीसरे वनडे से बाहर हुआ भारत का यह दिग्गज खिलाड़ी

ENG vs IND 3rd ODI:  इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक वनडे में भारत (Indian Cricket Team) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टॉस जीतने के बाद कप्तान रोहित (Rohit Sharma) ने बताया कि आज के मुकाबले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है. जस्सी को पिछले मुकाबले में चोट आई थी इस वजह से उन्हें आराम दिया गया है. बुमराह  पीठ की ऐंठन के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं. अर्शदीप को चयन के लिए नहीं चुना गया था क्योंकि वह अभी तक पेट के दाहिने हिस्से में खिंचाव से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं.

भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) - जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टन, मोइन अली, डेविड विली, क्रेग ओवरटन, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपले

वहीं, दूसरी ओर जोस बटलर ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम आज पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे| आगे ये भी बताया कि ये एक अच्छी विकेट है| थोड़ा स्विंग होगा जिसे हमे सम्भलकर खेलना होगा. आगे कहा कि हमें ध्यानपूर्वक बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर खड़ा करना होगा ताकि उन्हें दबाव में लाया जा सके| टीम के बारे में जोस ने कहा कि हम सेम प्लेयिंग-XI के साथ जा रहे हैं. 

* फिर से हसन अली ने अपनी ही टीम को दिया गच्चा, टपका दिया 'लॉलीपॉप कैच', सोशल मीडिया पर Memes की बरसात- Video  

स्पिनर यासिर शाह का रिकॉर्डतोड़ कारनामा, टेस्ट करियर में हासिल किया सबसे बड़ा मुकाम

T-20 में मुरली विजय की सुनामी, 19 गेंद पर चौके-छक्के की बरसात कर ठोक दिए '100 रन', गेंदबाजों का हुआ बुरा हाल 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: