TNPL: मुरली विजय (Murali Vijay) ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2022) में धमाल मचा दिया है. मुरली ने TNPL के 19वें मैच में अपनी बल्लेबाजी का जलवा फिर से बिखेरा और 66 गेंद पर 121 रन की तूफानी पारी खेली. ,अपनी पारी में मुरली ने 12 छक्के लगाए और साथ ही 7 चौके लगाकर फैन्स का दिल जीत लिया. मुरली की पारी एक बार फिर फैन्स को उनके पुराने दिनों की याद दिला दी. नेल्लई रॉयल किंग्स के खिलाफ विजय ने यह तूफानी पारी खेली है. मैच में नेल्लई रॉयल किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और 2 विकेट पर 236 रन बना जिसके बाद रबी वॉरियर्स टीम की ओर से खेलते हुए मुरली ने धमाकेदार पारी खेली, हालांकि उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई लेकिन तमिलनाडु प्रीमियर लीग को देखने वाले फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
What's more elegant than Murali Vijay? An injured Murali Vijay dealing in sixes for fun! One of the most aesthetically pleasing batters I've ever seen! #TNPL2022
— Soorya Sesha (@sooryasesha7) July 15, 2022
इस मैच में रबी वॉरियर्स को 66 रन से मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन मुरली विजय की पारी सुर्खियां बटोरने में सफल रही. बता दें कि नेल्लई रॉयल किंग्स की ओर से संजय यादव ने 55 गेंद पर 103 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने पारी में 9 छक्के और 6 चौके लगाए थे. इसके अलावा बाबा अपराजित ने भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंद पर 103 रन बनाए. दोनों की पारी के दम पर टीम नेल्लई रॉयल ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 236 रन बनाए थे.
2nd TNPL hundred for Murali Vijay,Look at the team score & you will know value of this knock #TNPL2022 @mvj888 pic.twitter.com/DAdClWLjOP
— Basrani Dev (@msdian____dev) July 15, 2022
दूसरी ओर मुरली विजय की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन ही बना सकी. मैच में सिर्फ विजय ही ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 66 गेंद पर 121 रन ठोके और रबी वॉरियर्स टीम को मैच में बनाए रखा था. उनके आउट होते ही मैच विरोधी टीम ने अपनी ओर कर दिया.
57 ball hundred for Murali Vijay in TNPL, in full flow, he is just so good to watch.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 15, 2022
मुरली विजय का दिखा रौद्र रूप, 12 छक्के और 7 चौके,
मुरली विजय ने अपनी पारी के दौरान 57 गेंद पर शतक पूरा किया था. और फिर अपनी पारी में वो 121 रन पर पहुंचे.
Murali Vijay smashes Ton in TNPL pic.twitter.com/QbFKa3VN4X
— Sergio Marquina (@Sergiocskk) July 15, 2022
1️⃣2️⃣ sixes to complete an outstanding century
— TNPL (@TNPremierLeague) July 15, 2022
Watch Shriram Capital TNPL on @starsportsindia @starsportstamil
Also, streaming live for free, only on @justvoot! Download the app now! #TNPL2022#NammaOoruNammaGethu#TNPLonVoot#TNPLonStarSportsTamil #NRKvRTW pic.twitter.com/IfGK9VUYKe
केवल बाउंड्री से बनाए 100 रन
मुरली विजय ने अपनी पारी में 12 छक्के और 7 चौके लगाए. यानि 19 गेंद पर उनके बल्ले से चौके-छक्के की बरसात हुई, यानि उन्होंने अपनी पारी में 100 रन सिर्फ चौके और छक्के से 19 गेंद में बना दिए. मुरली विजय के इस रौद्र रूप ने यकीनन सोशल मीडिया पर सूनामी ला दिया. बता दें कि 2 साल से मुरली विजय प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर थे. लेकिन इस बार तमिलनाडु प्रीमियर लीग में उन्होंने वापसी की और अपनी बल्लेबाजी से जलवा बिखेरने में सफल रहे.
* नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे ने टी20 विश्वकप 2022 के लिए किया क्वालीफाई
* बाबर ने किया कोहली का समर्थन, तो सोशल मीडिया ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया, फनी memes की भी हुई इंट्री
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं