विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2022

स्पिनर यासिर शाह का रिकॉर्डतोड़ कारनामा, टेस्ट करियर में हासिल किया सबसे बड़ा मुकाम

SL vs PAK 1st Test: पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) ने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया है. स्पिनर यासिर ने पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर रहे अब्दुल कादिर (Abdul Qadir) के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफलता हासिल की है

स्पिनर यासिर शाह का रिकॉर्डतोड़ कारनामा, टेस्ट करियर में हासिल किया सबसे बड़ा मुकाम
स्पिनर यासिर शाह का रिकॉर्डतोड़ कारनामा

SL vs PAK 1st Test: पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) ने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया है. स्पिनर यासिर ने पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर रहे अब्दुल कादिर (Abdul Qadir) के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफलता हासिल की है. यासिर अब पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. दरअसल श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान यासिर ने यह कमाल अपने टेस्ट करियर में किया. यासिर ने अब्दुल कादिर के 236 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को पार कर लिया है. 

* मोंटी पनेसर ने विराट को टीम में बनाए रखने के पीछे बतायी अलग ही वजह, कहा बीसीसीआई दबाव में चुना रहा कोहली को पिछड़े 

नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे ने टी20 विश्वकप 2022 के लिए किया क्वालीफाई

बाबर ने किया कोहली का समर्थन, तो सोशल मीडिया ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया, फनी memes की भी हुई इंट्री  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

बता दें कि पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड वसीम अकरम के नाम है. अकरम ने अपने टेस्ट करियर में 414 विकेट हासिल किए थे. वकार यूनिस ने 373 विकेट पाकिस्तान के लिए हासिल किए थे. वहीं, दिग्गज कप्तान रहे इमरान खान ने अपने टेस्ट करियर में कुल 362 विकेट लेने में सफलता पाई थी. दानिश कनेरिया ने अपने टेस्ट करियर में 261 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. 

वहीं, यासिर शाह अब पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर भी बन गए हैं. दानिश कनेरिया के बाद वो अब यासिर दूसरे ऐसे स्पिनर हैं जिनके नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट दर्ज है. टेस्ट मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. 

श्रीलंका प्लेइंग इलेवन
ओशादा फर्नांडो, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, दिनेश चांदीमल, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, महेश थीक्षाना, प्रभात जयसूर्या, कसुन रजिथा

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, अजहर अली, बाबर आजम (कप्तान), आगा सलमान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, यासिर शाह, हसन अली, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com