विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2017

हरभजन ने बताया, ऑस्‍ट्रेलियाई टीम से किस स्थिति में 3-0 और किस स्थिति में 4-0 से जीतेगी टीम इंडिया

हरभजन ने बताया, ऑस्‍ट्रेलियाई टीम से किस स्थिति में 3-0 और किस स्थिति में 4-0 से जीतेगी टीम इंडिया
हरभजन सिंह कई बार ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ करिश्‍माई गेंदबाजी कर चुके हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को कई करिश्‍माई जीत दिला चुके ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का अनुमान है कि विराट कोहली ब्रिगेड आगामी चार टेस्‍ट की सीरीज में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पर प्रभावी अंतर से जीत दर्ज करेगी. उन्‍होंने कहा है कि भारत दौरे पर आई कंगारू टीम अगर अच्छी क्रिकेट खेलती है तो भी मेजबान 3-0 से सीरीज जीत लेंगे. 'भज्‍जी' का मानना है कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अगर स्पिन की मददगार पिचें होती हैं तो ऑस्ट्रेलिया के जीतने की संभावना नहीं हैं. उनके मुताबिक, मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टीम में रिकी पोंटिंग, माइकल क्लार्क और एडम गिलक्रिस्ट जैसे खिलाड़ियों की कमी है.

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक हरभजन ने कहा है, 'अगर ऑस्ट्रेलिया टीम अच्छा भी खेलती है तो भारत 3-0 से सीरीज जीतेगा, वह भी तब जब ऑस्ट्रेलिया अच्छा खेलेगा नहीं तो भारत 4-0 से जीतेगा.' हरभजन ने कहा, 'मैं नहीं मानता कि भारत में विकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए इतने आसान होने वाले हैं. अगर पिच पहली ही गेंद से स्पिन लेती है तो मुझे नहीं लगता कि वह ज्यादा देर विकेट पर टिक पाएंगे.' उन्‍होंने ऑस्ट्रेलिया की पुरानी टीम को इस टीम से बेहतर बताते हुए कहा कि इस टीम में पुरानी टीम जैसे बल्लेबाज नहीं हैं.

हरभजन सिंह ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया की पुरानी टीम में मैथ्यू हेडन, गिलक्रिस्ट, पोंटिंग, डेमियन मार्टिन, माइकल क्लार्क जैसे विश्‍व स्तरीय बल्लेबाज थे, लेकिन इस टीम में सिर्फ डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ ही अच्छे बल्लेबाज हैं. मैं नहीं मानता कि वह ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह की बल्लेबाजी करते हैं तो उस तरह की बल्लेबाजी यहां कर पाएंगे." ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में नाथन लॉयन, स्टीव ओ कैफे, एश्टन अगर और मिशेल स्वेपसन के रूप में चार प्रमुख स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया है. हरभजन का मानना है कि मेहमान टीम के स्पिनरों को भारतीय पिचों पर सही गति से गेंदबाजी करने में मुश्किल होगी. उन्होंने कहा, 'मैं नहीं मानता कि उनके स्पिन गेंदबाजों में इस तरह की काबिलियत है। आस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करना और यहां गेंदबाजी करने में फर्क है। दोनों जगह सही गति का अंतर है. उन्हें यहां इससे तालमेल बिठाना होगा. (आईएएनएस से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतvsऑस्‍ट्रेलिया, हरभजन सिंह, टेस्‍ट सीरीज, अनुमान, INDvsAUS, Test Series, Harbhajan Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com