विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2022

ICC U-19 World Cup 2022: भारतीय जाबाजों का शानदार प्रदर्शन, आयरलैंड को पटखनी देते हुए ग्रुप B में...

जारी युवाओं महाकुंभ में भारतीय टीम का सामना बीते कल आयरलैंड से था. टीम इंडिया ने यहां विपक्षी टीम को 174 रनों से शिकस्त देते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी सफलता प्राप्त की. इसके साथ ही...

ICC U-19 World Cup 2022: भारतीय जाबाजों का शानदार प्रदर्शन, आयरलैंड को पटखनी देते हुए ग्रुप B में...
भारतीय युवा बल्लेबाज हरनूर सिंह
त्रिनिदाद एंड टोबैगो:

आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2022 (ICC Under 19 World Cup 2022) में टीम इंडिया (Team India) का जलवा मैदान में बरकार है. दरअसल युवाओं के इस महाकुंभ में भारतीय टीम का सामना बीते कल आयरलैंड (Ireland) से था. टीम इंडिया ने यहां विपक्षी टीम को 174 रनों से शिकस्त देते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी सफलता प्राप्त की. इसके साथ ही भारतीय टीम ग्रुप B में चार (+2.190) अंको के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं अफ्रीकी अंडर 19 टीम दो मैच में एक हार और एक जीत के साथ दो (+0.760) अंक लेकर दूसरे स्थान पर स्थित है. इसके पश्चात् आयरलैंड दो मैच में एक हार और एक जीत के बाद दो अंक (-1.350) लेकर तीसरे और युगांडा की टीम अपने दोनों मुकाबले में मिली शिकस्त के बाद बिना किसी अंक (-1.600) के चौथे स्थान पर स्थित है. 

बता दें कल के मुकाबले में 18 वर्षीय आयरिश कप्तान टिम टेक्टर ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. भारतीय टीम इस न्योते को स्वीकार करते हुए विपक्षी टीम के सामने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 308 रनों का बड़ा लक्ष्य रखने में कामयाब रही. टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए हरनूर सिंह ने 88 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 101 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके भी जड़े. हरनूर के अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज अंगक्रिश रघुवंशी ने भी 79 गेंद में 79 रनों की बेश्कीमती अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और दो छक्के लगाए.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में अब सहवाग की जगह मोहम्मद कैफ को बनाया गया कप्तान, जानिए वजह

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा भारतीय टीम के लिए आयरलैंड के खिलाफ राज बावा ने 64 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 42, कप्तान निशांत सिंधु ने 34 गेंद में पांच चौके की मदद से 36, जवर्धन हैंगरगेकर ने 17 गेंद में पांच छक्के और एक चौका की मदद से नाबाद 39, कौशल तांबे ने पांच गेंद में पांच और विकेटकीपर दिनेश बाना ने एक गेंद में नाबाद एक रन की पारी खेली.

आयरलैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज मुजामिल शेरजादी रहे. उन्होंने टीम के लिए 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 79 रन खर्च कर सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. शेरजादी के अलावा मैथ्यू हम्फ्रीज और जेमी फोर्ब्स ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

केएल राहुल की कप्तानी में मैदान पर दिखा विराट का गुस्सा, कप्तान टेंबा बावुमा मुश्किल से बचे, देखिए VIDEO

वहीं भारत द्वारा दिए गए 308 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी आयरिश टीम 39 ओवरों में 133 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर खिलाड़ी स्कॉट मैकबेथ ने 40 गेंद में 32 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए.

भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में गर्व सांगवान, अनीश्वर गौतम और कौशल तांबे ने  क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. इसके अलावा राजवर्धन हैंगरगेकर, रवि कुमार और विक्की ओस्तवाल ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. भारत बनाम आयरलैंड मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी के लिए हरनूर को 'मैन ऑफ द मैच' से सम्मानित किया गया है.'

दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com