विज्ञापन

AFG vs ENG: अफगानिस्तान ने उलटफेर कर बदला सेमीफाइनल का पूरा समीकरण, ये तीन टीमें रेस में, ऐसा है पूरा गणित

Champions Trophy 2025 Group B Semi Final Scenario: ग्रुप बी से अब अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं.

AFG vs ENG: अफगानिस्तान ने उलटफेर कर बदला सेमीफाइनल का पूरा समीकरण, ये तीन टीमें रेस में, ऐसा है पूरा गणित
Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान की जीत ने ग्रुप बी से सेमीफाइनल का पूरा समीकरण बदल दिया है

ICC Champions Trophy 2025, Group B Semi Final Scenario: पाकिस्तान और यूएई में आयोजित हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बुधवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब अफगानिस्तान ने कराची के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड को एक रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है, जबकि इंग्लैंड का बोरिया बिस्तर बंध गया है. ग्रुप बी से अब अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं.

बदला सेमीफाइनल का पूरा समीकरण

अफगानिस्तान की जीत के बाद उसके दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ 2 अंक हो गए हैं और उसका नेट रन रेट +0.160 का है. अफगानिस्तान अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है और उसने सेमीफाइनल के गणित को मजेदार बना दिया है, क्योंकि अगर उसका मैच बारिश के कारण रद्द भी होता है तो भी वह रेस में बनी रहेगी. बता दें, दक्षिण अफ्रीका अभी तालिका में पहले स्थान पर है.

दक्षिण अफ्रीका के दो मैचों में एक जीत के साथ 3 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +2.140 का है. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था. जिसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर हैं और उसके 2 मैचों में तीन अंक है, जबकि उसका नेट रेट +0.475 का है.

दक्षिण अफ्रीका कैसे पहुंचेगी फाइनल में

दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में पहुंचने के लिए अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को हराना होगा. अगर यह मैच बारिश के कारण रद्द भी हुआ तो भी अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में होगी. क्योंकि ऐसी सूरत में उसके चार या उससे अधिक अंक होंगे. और ऑस्ट्रेलिया या अफगानिस्तान में कोई एक टीम ही चार अंकों तक पहुंच सकती है.

अगर अफगानिस्तान को 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिलती है तो इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला सिर्फ औपचारिकता भर होगा, क्योंकि अफ्रीकी टीम, ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. लेकिन अगर अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया, तो अफ्रीकी टीम को उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड के खिलाफ उसकी हार बड़ी ना हो, जिससे वह नेट रन रेट के मामले में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर स्थिति में रहे.

ऑस्ट्रेलिया कैसे करेगी क्वालीफाई

ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को हराना होगा. अगर ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है तो भी ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. लेकिन अगर अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया, तो ऐसी सूरत में ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड बड़े अंतर से दक्षिण अफ्रीका को हरा दे, जिससे ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट अफ्रीकी टीम से बेहतर रहे.

अफगानिस्तान को करना होगा चमत्कार

अफगानिस्तान को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए चमत्कार करना होगा और उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी. अगर अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो ऐसी स्थिति में अफगानिस्तान को उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड बड़े अंतर से दक्षिण अफ्रीका को हरा दे, जिससे अफगानिस्तान का नेट रन रेट दक्षिण अफ्रीका से बेहतर हो.

यह भी पढ़ें: वसीम जाफर की भविष्यवाणी, बताया ये बल्लेबाज तोड़ेगा सचिन तेंदुलकर के शतकों के शतक का रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: हर्शल गिब्स की भविष्यवाणी, बताया इन दो टीमों के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: