विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2017

Champions trophy 2017: भारत के खिलाफ बल्ला भांजने आएंगे 'चोटिल' एंजेलो मैथ्यूज

मैथ्यूज की वापसी से श्रीलंका को थोड़ी हिम्मत मिलेगी. टीम के कार्यवाहक कप्तान बने उपुल थारंगा पर लगे दो मैचों के प्रतिबंध को लेकर मैथ्यूज ने कहा कि यह केवल एक की नहीं, बल्कि पूरी टीम जिम्मेदार थी.

Champions trophy 2017: भारत के खिलाफ बल्ला भांजने आएंगे 'चोटिल' एंजेलो मैथ्यूज
श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के साथ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली.
लंदन: श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज गुरुवार को चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अपनी टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे. वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, मैथ्यूज अपनी चोट से उबर गए हैं और वह बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह से फिट हैं. हालांकि, उनकी गेंदबाजी पर अब भी संदेह है. 'द पपारे डॉट कॉम' को दिए एक बयान में मैथ्यूज ने कहा, "मेरी चोट में अब काफी सुधार है. मैं पिछला मैच खेल सकता था, लेकिन इसमें खतरा था. इसलिए, प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने मुझे शामिल नहीं किया. मैं अब पूरी तरह से फिट हूं. मैं गेंदबाजी नहीं करूंगा, लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर मैं खेलने के लिए तैयार हूं."

मैथ्यूज की वापसी से श्रीलंका को थोड़ी हिम्मत मिलेगी. टीम के कार्यवाहक कप्तान बने उपुल थारंगा पर लगे दो मैचों के प्रतिबंध को लेकर मैथ्यूज ने कहा कि यह केवल एक की नहीं, बल्कि पूरी टीम जिम्मेदार थी.

उन्होंने कहा, "थारंगा का टीम में न होना बड़ी हानि है. आपको मैदान पर कप्तान का समर्थन करना चाहिए. इसके लिए केवल थारंगा ही नहीं, बल्कि पूरी टीम जिम्मेदार है. टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी इस चीज पर ध्यान देना चाहिए था."

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले मैच में अगर दक्षिण अफ्रीका जीत हासिल करती है, तो श्रीलंका को इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए किसी भी हाल में भारत को हराना होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com