विज्ञापन

शोहेली अख्तर ने बांग्लादेश क्रिकेट पर लगाया कलंक, यह शर्मनाक हरकत करने वाली बनीं दुनिया की पहली खिलाड़ी

ICC Bans Shohely Akhter For 5 Years: शोहेली अख्तर भ्रष्टाचार के आरोपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा प्रतिबंधित होने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

शोहेली अख्तर ने बांग्लादेश क्रिकेट पर लगाया कलंक, यह शर्मनाक हरकत करने वाली बनीं दुनिया की पहली खिलाड़ी
Shohely Akhter

ICC Bans Shohely Akhter For 5 Years: बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर शोहेली अख्तर मंगलवार (11 फरवरी 2025) को भ्रष्टाचार के आरोपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा प्रतिबंधित होने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं. उन्हें 2023 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मैच फिक्स करने का प्रयास करने का दोषी पाया गया है. छत्तीस वर्षीय शोहेली पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया है. ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाली शोहेली ने बांग्लादेश के लिए दो वनडे और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में टूर्नामेंट के दौरान आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के पांच प्रावधानों का उल्लंघन करने की बात स्वीकार की है. ये आरोप महिला टी20 विश्व कप के मैचों के दौरान किए गए भ्रष्ट संपर्कों से संबंधित थे.  हालांकि वह उस टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश की टीम का हिस्सा नहीं थीं. शोहेली आखिरी बार 2022 में बांग्लादेश के लिए खेली थी.

शोहेली ने संहिता के नियम 2.1.1, 2.1.3, 2.1.4, 2.4.4 और 2.4.7 के उल्लंघन के आरोपों और 10 फरवरी 2025 से शुरू होने वाले पांच साल के प्रतिबंध को स्वीकार किया. एसीयू (भ्रष्टाचार रोधी इकाई) की जांच 14 फरवरी 2023 को शोहेली की फेसबुक मैसेंजर पर एक क्रिकेटर के साथ बातचीत के इर्द-गिर्द केंद्रित थी जिसे आईसीसी द्वारा ‘खिलाड़ी ए' के रूप में पहचाना गया है.

जांच के दौरान एसीयू ने पाया कि 14 फरवरी को महिला टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले शोहेली ने फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से अपनी दोस्त और टीम की साथी से संपर्क किया जिसमें उसने उसे भविष्य के बांग्लादेश के मैचों में फिक्सिंग करने के लिए सहमत होने के लिए मनाने की कोशिश की.

जांच के अनुसार शोहेली ने टीम की साथी को बताया कि उसका रिश्ते का भाई अपने फोन पर सट्टा लगाता है और उसने उससे पूछा है कि क्या वह ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान हिट विकेट आउट होगी.

शोहेली ने उक्त खिलाड़ी से यह भी कहा कि अगर वह फिक्सिंग करती है तो उसे 20 लाख बांग्लादेशी टका का भुगतान किया जाएगा और यह पैसा उसके रिश्ते के भाई द्वारा दांव पर लगाई गई राशि से बनाया जाएगा.

आईसीसी की जांच के अनुसार शोहेली ने अपनी टीम की साथी से यह भी कहा कि अगर 20 लाख टका पर्याप्त नहीं है तो उसका भाई उसे और अधिक भुगतान कर सकता है और उससे वादा किया कि पूरी गोपनीयता बनाए रखी जाएगी जिसमें उसके संदेशों को मिटाना भी शामिल है.

हालांकि जिस खिलाड़ी से संपर्क किया गया था उसने ना केवल प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया बल्कि मामले की सूचना तुरंत एसीयू को दी.

यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेट से आई बुरी खबर, स्टार क्रिकेटर ने लिया संन्यास

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com