
ICC ने विराट कोहली और साथियों का यह फोटो ट्वीट किया...
नई दिल्ली:
टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर टेस्ट सीरीज में रोमंचक जीत पर भारतीय क्रिकेटप्रेमी खासे खुश नजर आए. आखिर चार साल बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज जीत दर्ज की है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी वापस हासिल कर ली. सबने इस पर अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी कई फोटो और वीडियो ट्वीट किए और टीम को बधाई दी. इसी कड़ी में आईसीसी ने भी ने भी टीम इंडिया को बधाई दी. इसके साथ ही उसने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो ट्वीट किया, जिसमें विराट कोहली टीम इंडिया के साथियों के साथ एक खास एक्शन में नजर आ रहे हैं. इस पर आईसीसी ने फैन्स से कैप्शन सुझाने के लिए कहा. फिर क्या था फैन्स तो जैसे तैयार ही रहते हैं. सबने अपने-अपने तरीके से कमेंट दिए. आइए जानते हैं कुछ खास और रोचक कमेंट्स के बारे में....
रांची टेस्ट को दौरान लगी चोट के कारण धर्मशाला टेस्ट से बाहर हो जाने के कारण विराट कोहली थोड़े चिंतित नजर आ रहे थे, क्योंकि लग रहा था कि टीम इंडिया उनकी गैर-मौजूदगी में कहीं सीरीज हार न जाए, लेकिन अजिंक्य रहाणे ने खूबसूरती से टीम का नेतृत्व करते हुए विराट की कमी नहीं खलने दी और सीरीज पर कब्जा कर लिया. जाहिर है इस जीत से नियमित कप्तान विराट कोहली भी खासे खुश दिखे. आईसीसी ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें भी वह इसी अंदाज में दिख रहे हैं.
इस फोटो में उनके साथ विराट कोहली, पूरी सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर रहे चेतेश्वर पुजारा की ओर कुछ इशारा करते दिख रहे हैं. उनके साथ उमेश यादव भी खड़े हैं...
विनोद नाम के एक फैन ने कैप्शन दिया, 'पुजारा तुम ऑस्ट्रेलेया टीम को तिलक लगाकर, इनको वापस अपने देश भेज दो'
लोकेश कुमार ने लिखा, ' विराट : अब मैं देखता हूं कि कौन भारतीयों के साथ स्लेजिंग करता है. स्लेजिंग के कारण ही वह (ऑस्ट्रेलिया) सीरीज हार गया...
शुभ सिंह ने लिखा, 'आज कंगारू का लेगपीस खाएंगे'
शुभम नाम के फैन ने लिखा, 'जैसे विराट कोहली कह रहे हों कि बोतल मैं खोलूंगा और खुद को ही पैग बनाऊंगा'
सुषमा ने लिखा, 'कितनी खूबसूरत मुस्कान है... खैर वह भारतीयों को बता रहे हैं कि टीम ने कैसे ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई'
रांची टेस्ट को दौरान लगी चोट के कारण धर्मशाला टेस्ट से बाहर हो जाने के कारण विराट कोहली थोड़े चिंतित नजर आ रहे थे, क्योंकि लग रहा था कि टीम इंडिया उनकी गैर-मौजूदगी में कहीं सीरीज हार न जाए, लेकिन अजिंक्य रहाणे ने खूबसूरती से टीम का नेतृत्व करते हुए विराट की कमी नहीं खलने दी और सीरीज पर कब्जा कर लिया. जाहिर है इस जीत से नियमित कप्तान विराट कोहली भी खासे खुश दिखे. आईसीसी ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें भी वह इसी अंदाज में दिख रहे हैं.
इस फोटो में उनके साथ विराट कोहली, पूरी सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर रहे चेतेश्वर पुजारा की ओर कुछ इशारा करते दिख रहे हैं. उनके साथ उमेश यादव भी खड़े हैं...
विनोद नाम के एक फैन ने कैप्शन दिया, 'पुजारा तुम ऑस्ट्रेलेया टीम को तिलक लगाकर, इनको वापस अपने देश भेज दो'
@ICC kohil : pujara tum Australia team ki telak lgha ki . Inko wapas apne country me deaj do ..
— vinod (@KumawatAaditya) March 29, 2017
लोकेश कुमार ने लिखा, ' विराट : अब मैं देखता हूं कि कौन भारतीयों के साथ स्लेजिंग करता है. स्लेजिंग के कारण ही वह (ऑस्ट्रेलिया) सीरीज हार गया...
शुभ सिंह ने लिखा, 'आज कंगारू का लेगपीस खाएंगे'
@ICC bhailog
— shubh singh (@shubhlomdi) March 28, 2017
aaj kangaroo Ka leg piece khayenge
शुभम नाम के फैन ने लिखा, 'जैसे विराट कोहली कह रहे हों कि बोतल मैं खोलूंगा और खुद को ही पैग बनाऊंगा'
@ICC virat kohli be like botal main kholunga aur khud ko hi peg bananuga... Party time YO.
— #Shubham_RK (@ImSRK_45) March 28, 2017
सुषमा ने लिखा, 'कितनी खूबसूरत मुस्कान है... खैर वह भारतीयों को बता रहे हैं कि टीम ने कैसे ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई'
@ICC Such a cute Smile..By the way
— Sushma
He's showing Indians How team thrashed Aus!! Like a boss
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं