
- भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो चुका है.
- पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मैनचेस्टर टेस्ट में बैजबॉल क्रिकेट की वापसी की भविष्यवाणी की थी.
- बैजबॉल क्रिकेट के तहत इंग्लिश बल्लेबाज तेजी से रन बनाते हैं, भारतीय गेंदबाजों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.
Ravichandran Ashwin, India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला शुरू हो गया है. दोनों टीमें मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में आमने-सामने हैं. पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मैनचेस्टर टेस्ट को लेकर भविष्यवाणी की थी, जो सच होती हुई भी नजर आ रही है. 38 वर्षीय स्पिनर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा था कि मैनचेस्टर में 'बैजबॉल' क्रिकेट की वापसी हो सकती है. टॉस के बाद अश्विन की भविष्यवाणी सच भी हो गई. विपक्षी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया, जो कि हाल के वर्षों में उनकी सफलता का एक रहस्य है.
पहले दिन की समाप्ति के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, 'मैंने कहा था बैजबॉल वापस आएगा. उनका पहले से प्लान था. बेन स्टोक्स का टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना उनके इसी मंशा को दर्शाता है. मेरा एक सवाल है. अगर इंडिया को पता होता कि टॉस जीतकर इंग्लैंड पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला करेगा तो वह बल्लेबाजी को ध्यान में रखते हुए कुलदीप यादव के साथ मैदान में उतरते?'
पहले दिन की शुरुआत रही जबर्दस्त
बात करें पहले दिन के बारे में तो मैनचेस्टर में टॉस गंवाकर भी भारतीय टीम सुखद स्थिति में है. पहले दिन की समाप्ति के बाद टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए हैं. रवींद्र जडेजा 37 गेंद में 19 और शार्दुल ठाकुर 36 गेंद में 19 रन बनाकर नाबाद हैं. मगर देखने वाली बात यह है कि गेंदबाजों का प्रदर्शन कैसा रहता है. क्योंकि 'बैजबॉल' क्रिकेट के तहत इंग्लिश बल्लेबाज तेजी से रन बटोरते हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाज उन्हें कितना रोक पाते हैं. ये देखना काफी महत्वपूर्ण होगा.
यह भी पढ़ें- BAN vs PAK: 'सम्मान' के लिए जंग करेगी आज पाकिस्तान, इन धुरंधरों पर रहेगी नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं