विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2023

"मुझे एमएस धोनी से इसकी सबसे कम उम्मीद थी", कार्तिक ने किया अपनी कमेंट्री को लेकर खुलासा

IPL 2023: अंतरराष्ट्रीय कमेंट्री में खुद को स्थापित कर चुके दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) शुरू होने वाली आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते दिखायी पड़ेंगे.

"मुझे एमएस धोनी से इसकी सबसे कम उम्मीद थी", कार्तिक ने किया अपनी कमेंट्री को लेकर खुलासा
भारत के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक आईपीएल में खेलते दिखेंगे
नई दिल्ली:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर  के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने दिनेश कार्तिक ने कहा कि  विश्व कप विजेता पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) उनकी कमेंट्री का ‘काफी लुत्फ उठाते' हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला में फिलहाल कामेंट्री कर रहे 37 वर्षीय कार्तिक (Dinesh Karthik) आगामी आईपीएल (IPL 2023) में मैदान पर आरसीबी का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखेंगे. कार्तिक ने ‘आरसीबी पॉडकास्टर' पर कहा कि धोनी से मिले तारीफ के एक-एक शब्दों ने उनके लिए कमेंट्री  को और खास बना दिया.

SPECIAL STORIES:

इंदौर में भारत को मिली हार पर भड़के रवि शास्त्री, बोले- ओवर कॉन्फिडेंस के कारण..

कार्तिक ने कहा, ‘मुझे कमेंट्री के जो थोड़े बहुत मौके मिले है, मैंने उसका आनंद लिया. मुझे लगता है कि मुझे खेल के बारे में बोलने, विश्लेषण करने में बहुत मजा आ रहा है. मैं इस तरह से वर्णन करना चाहता हूं कि इस खेल को देखने वाले हर व्यक्ति के लिए कुछ सार्थक हो.' उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं, मैंने हमेशा अपने तरीके से एक स्थिति से बाहर निकलने की कोशिश की और इसे उस तरह से स्पष्ट करने की कोशिश की, जिस तरह से मैंने सोचा था.'

भारत के लिए खेल के तीनों प्रारूपों में खेल चुके कार्तिक ने कहा, ‘मुझे सबसे बड़ी प्रशंसा उस व्यक्ति से मिली जिसकी मुझे सबसे कम उम्मीद थी. मैं  धोनी की बात कर रहा हूं. उन्होंने मुझे कहा, ‘मैंने वास्तव में कमेंट्री का आनंद लिया. बहुत-बहुत अच्छा. आप शानदार कर रहे है.' आरसीबी के लिए पिछले सत्र में 183 के शानदार स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘इस पर मुझे सुखद आश्चर्य हुआ. मैंने उन्हें शुक्रिया कहा. आप जानते है कि यह मेरे लिए बड़ी बात है. वह खेल पर करीब से नजर रखते हैं. इसलिए उनसे ऐसी बातें सुनना वास्तव में अच्छा थाय और मुझे खुशी है कि उन्होंने मेरी कमेंट्री का आनंद लिया.
 

--- ये भी पढ़ें ---

* "'UNBELIEVABLE! लॉलीपॉप गेंद पर जेम्स एंडरसन हुए आउट, न्यूजीलैंड ने ऐसे पलट दी बाजी, इंग्लैंड को 1 रन से हराकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया- Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com