विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2023

IND vs AUS: इंदौर में भारत को मिली हार पर भड़के रवि शास्त्री, बोले- ओवर कॉन्फिडेंस के कारण..

भारतीय क्रिकेट टीम को इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के तीसरे मुकाबले में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.

IND vs AUS: इंदौर में भारत को मिली हार पर भड़के रवि शास्त्री, बोले- ओवर कॉन्फिडेंस के कारण..
इंदौर टेस्ट में हार के बाद रवि शास्त्री ने टीम इंडिया पर सवाल उठाए हैं.
नई दिल्ली:

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के तीसरे मुकाबले में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इंदौर की पिच स्पिनर्स के लिए मुफीद थी, लेकिन भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के सामने नाचते नजर आए और दोनों पारियों में 200 से अधिक रनों का स्कोर करने में विफल रहे. दूसरी तरफ नागपुर और दिल्ली टेस्ट में घुटने टेकने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्टीव स्मिथ की अगुवाई में दमदार वापसी की और तीसरा टेस्ट जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है और साथ ही सीरीज में वापसी की है.

इंदौर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम शुरु से ही बैकफुट पर नजर आई. भारतीय टीम पहली पारी में 109 रनों पर ऑल-आउट हुई. ऑस्ट्रेलिया के युवा स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन ने पांच विकेट झटके. उन्हें नाथन लियोन का साथ मिला, जिन्होंने तीन भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इंदौर में टीम इंडिया को मिली हार का ठीकरा कई लोगों ने पिच पर फोड़ा है, लेकिन भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री की नजरों में टीम को मिली हार का कारण कुछ और ही है.

रवि शास्त्री की मानें तो टीम इंडिया ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को हल्के में लिया और टीम अतिआत्मविश्वास में आ गई जिसके कारण यह मुकाबला उसे गंवाना पड़ा. रवि शास्त्री ने भारत की पहली पारी का हवाला देते हुए कहा कि कई खिलाड़ियों ने शार्ट खेलने में उतावलापन दिखाया और विरोधी टीम पर दवाब बनाने के लिए घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाने के लिए जल्दबाजी दिखाई. रवि शास्त्री ने आगे कहा कि टीम को इस मैच में मिली हार के लिए पीछे मुड़कर देखना होगा कि कहां गलती हुई. 

बताते चलें कि, भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम था. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतती तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाती. लेकिन, इस हार के साथ ही टीम का WTC फाइनल में पहुंचने का इंतजार और बढ़ गया है.

SPECIAL STORIES:

 मैडम तुसाद म्युजियम में विराट के पुतले को किस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com