इस साल के शुरू में इंग्लैंड की टीम से बाहर किए गए केविन पीटरसन ने कहा कि वह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग का उपयोग अपने आलोचकों को गलत साबित नहीं करने के लिए नहीं करेंगे।
इंग्लैंड की टीम से बाहर किए जाने के दो महीने बाद पीटरसन ने कहा कि वह इस कड़वी सच्चाई को स्वीकार कर चुके हैं कि वह फिर से अपने देश की तरफ से नहीं खेल पाएंगे और वह जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, क्रिकेट से विश्राम शानदार रहा और मैं वास्तव में आईपीएल में खेलने को लेकर उत्साहित हूं। मैं यहां कुछ साबित करने के लिये नहीं आया हूं और मैं कभी इसके लिए क्रिकेट नहीं खेलता हूं। आईपीएल सात के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान पीटरसन ने कहा, मुझे फिर से आईपीएल में खेलने का मौका मिल रहा है, जो खास है, क्योंकि मैं चोटिल होने के कारण पिछले सत्र में नहीं खेल पाया था और सच्चाई यह भी है कि मैं इस प्रतियोगिता को भी चाहता हूं। मैंने दुनिया के हर क्षेत्र में क्रिकेट खेली है और लगभग एक दशक से खेलने के बाद मुझे किसी के सामने कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। दिल्ली ने पीटरसन को 15 लाख डॉलर में खरीदा। वह टीम के अच्छे प्रदर्शन के प्रति आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा, हमारे पास प्रतिभाशाली टीम है। यह सभी अंतरराष्ट्रीय, भारतीय और घरेलू खिलाड़ियों के अनुभव और युवा का अच्छा मिश्रण है। सबसे महत्वपूर्ण काम सभी को यह अहसास दिलाना है कि यह उनकी खुद की टीम जैसी है।
उन्होंने कहा, दो सप्ताह पहले मैं गैरी से मिलने के लिए केपटाउन गया था और हमने पूरे कार्यक्रम का अच्छी तरह से आकलन किया। हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक खिलाड़ी अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से प्रदर्शन करे। पीटरसन ने कहा, मैं और वह दोनों ही इस बात से वाकिफ हैं कि कुछ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और कुछ नहीं। इस प्रारूप में इसे समझा जा सकता है। इसलिए यदि हमारे कुछ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो अन्य करेंगे और हम उन्हें सर्वश्रेष्ठ तरीके से बेहतर खिलाड़ी बनाने की कोशिश करेंगे। इंग्लैंड की तरफ से 104 टेस्ट मैच खेलने वाले पीटरसन नहीं मानते कि पूरी तरह से नयी टीम होने के कारण दिल्ली को नुकसान होगा। उन्होंने कहा, हम शनिवार को दुबई पहुंचेंगे जहां हमें तीन या चार दिन मिलेंगे और इस बीच हम कुछ अभ्यास मैच खेलेंगे। इससे हमें तालमले बिठाने में मदद मिलेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं