भुवनेश्वर कुमार को गेंद को स्विंग कराने में महारत हासिल है (फाइल फोटो)
वीरेंद्र सहवाग ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया के क्रिकेट फैंस को भरपूर मनोरंजन दिया. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब यही काम सहवाग के ट्वीट कर रहे हैं. वीरू के ट्वीट में भी वही पंच होता है जो उनकी बल्लेबाजी में हुआ करता था. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर उनके संदेश लोगों को वही मनोरंजन दे रहे हैं जो उनकी बल्लेबाजी दिया करती थी. अपने सेंस ऑफ ह्यूमर का परिचय देते हुए 'नजफगढ़ के नवाब' ने पुराने साथी और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बर्थडे की बधाई दी है. अपनी स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बनने वाले भुवी रविवार को 27 साल के हो गए. इस मौके पर सहवाग सहित कई लोगों ने भुवनेश्वर को बधाई दी है. मेरठ में जन्मे भुवनेश्वर को बर्थडे विश करते हुए सहवाग ने ट्वीट किया, 'बीवी के मूड का स्विंग और भुवनेश्वर का स्विंग अच्छे-अच्छों को समझ में नहीं आता है.' इसके बाद फुटबॉल स्टार डेविड बेकहैम के बारे में कही गई बात को अपने अंदाज में कहते हुए वीरू लिखते हैं 'स्विंग इट लाइक भुवी'. एक समय बेकहैम के फ्री किक लगाने के कौशल के बारे में कहा गया था, 'बेंड इट लाइक बेकहैम.'
गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार 'भुवी' के नाम से भी क्रिकेट प्रेमियों के बीच लोकप्रिय है. वीरू के इस ट्वीट और प्रशंसा के लिए भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें धन्यवाद दिया है. भुवनेश्वर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट और दो वनडे मैच खेले थे. जहां इंग्लैंड को 0-4 के अंतर से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी, वहीं वनडे सीरीज में इंग्लिश टीम के हिस्से में 1-2 के अंतर से हार आई. भुवनेश्वर को बांग्लादेश के खिलाफ आगामी 9 फरवरी से हैदराबाद में होने वाले टेस्ट मैच में टीम इंडिया में स्थान दिया गया है. भुवनेश्वर ने अब तक 16 टेस्ट में 42, 59 वनडे में 61 और 16 टी20 मैच में 16 ही विकेट हासिल किए हैं. टेस्ट क्रिकेट में तीन अर्धशतक भी उनके नाम पर दर्ज हैं. सहवाग ने वर्ष 1999 से लेकर 2013 तक इंटरेशनल क्रिकेट खेला, इस दौरान उन्होंने 104 टेस्ट और 251 वनडे में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया.Biwi ka mood-swing aur Bhuvi ka inswing,outswing achhe achhon ko samajh nahi aata.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 5, 2017
Swing It like Bhuvi .
Happy Birthday @BhuviOfficial pic.twitter.com/waHaM6CYSL
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं