विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2016

जानता हूं बड़े छक्के नहीं लगा सकता, चौकों से काम चला लेता हूं : कोहली

जानता हूं बड़े छक्के नहीं लगा सकता, चौकों से काम चला लेता हूं : कोहली
विराट कोहली (फाइल फोटो)
मीरपुर: विराट कोहली को मौजूदा दौर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। भारत के विस्फोटक बल्लेबाज का कहना है कि उन्होंने अपने खेल की एक कमजोरी के साथ समझौता किया है। उन्होंने कहा, वह बड़े छक्के नहीं लगा सकते हैं। कोहली ने अभी तक 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में केवल 27 छक्के लगाए हैं, जबकि उनके नाम पर 127 चौके दर्ज है।

इस बल्लेबाज ने बुधवार 24 फरवरी से शुरू होने वाले एशिया कप की पूर्व संध्या पर कहा कि वह चौके जड़कर अपना काम पूरा करते हैं। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के एशिया कप टी20 मैच से पहले कहा, 'टी20 में मेरी शुरुआती दिनों में की रणनीति थी दस गेंदों पर दस रन बनाना और फिर उसके बाद तेजी दिखाना। लेकिन मुझे अहसास हुआ कि मेरे पास ऐसे शॉट नहीं हैं कि मैं बड़े छक्के जड़ पाऊं। मैं इस सचाई से वाकिफ हुआ कि मैं बड़े छक्के नहीं लगा सकता हूं और इसलिए मैंने चौकों पर ध्यान केंद्रित किया।'

उन्होंने कहा, 'एशिया कप से पहले हमारी टीम अच्छी लय में है। हम अति आत्मविश्वासी नहीं हो सकते हैं और हमें प्रत्येक प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करना होगा।' भारतीय उप-कप्तान ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की जमकर तारीफ की, जिन्होंने भारत के पिछले दौर में बेहतरीन गेंदबाजी की थी।

उन्होंने कहा, 'मुस्तफिजुर पिछले एक साल से वास्तव में अच्छा कर रहा है। खेल के लिए महत्वपूर्ण है कि उसके पास अच्छे गेंदबाज हों, जो बल्लेबाजों को परेशान कर सकें। इससे खेल अधिक प्रतिस्पर्धी बनता है। इससे बल्लेबाजों के लिए यह रोमांचक बनता है क्योंकि आप जानते हो कि आपको एक गेंदबाज के लिए अलग तरह से तैयारी करनी है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, बल्लेबाज, टी20, एशिया कप टी20, I Can't Hit Sixes, Asia Cup, Virat Kohli, Team India, टीम इंडिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com