विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2024

Harry Brook: तीसरे टेस्ट में हैरी ब्रूक मचाएंगे तहलका, एक साथ तोडेंगे कोहली और गावस्कर का 'विराट' रिकॉर्ड

Harry Brook record in Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान हैरी ब्रूक एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं.

Harry Brook: तीसरे टेस्ट में हैरी ब्रूक मचाएंगे तहलका, एक साथ तोडेंगे कोहली और गावस्कर का 'विराट' रिकॉर्ड
Harry Brook ENG vs WI:

Harry Brook upcoming record: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड (WI vs ENG 3rd Test) के बल्लेबाज हैरी ब्रूक के पास विराट कोहली (Virat Kohli) और सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट मैच में हैरी ब्रूक यदि दो छक्का लगा पाने में सफल रहे तो एक साथ इंग्लैंड का यह बल्लेबाज टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में कोहली और गावस्कर से आगे निकल जाएंगे. बता दें कि ब्रूक ने अबतक टेस्ट में 25 छक्का लगा चुके हैं. वहीं, सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में 26 छक्का लगाए हैं. वहीं, विराट कोहली ने अबतक अपने टेस्ट करियर में 26 छक्का लगाए हैं. यानी ब्रूक के पास एक साथ कोहली और गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: AFP

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में यदि ब्रूक 124 रन बनाने में सफल रहे तो अपने टेस्ट करियर में 1500 रन पूरे कर लेंगे. इस सीरीज में ब्रूक ने अबतक 195 रन बना लिए हैं. हैरी ब्रूक ने अबतक अपने करियर में 14 टेस्ट की 23 पारियों में 62.54 की औसत से 1376 रन बनाए हैं.

आईसीसी रैंकिंग में ब्रूक फायदा

दूसरी ओर टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को फायदा मिला है. आईसीसी द्वारा ताजा रैंकिंग में ब्रूक अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं. बता दें कि ब्रूक को टेस्ट रैंकिंग में तीन स्थानों का फायदा मिला है. दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ब्रूक ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. जो रूट टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. रूट ने भी दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया था. रूट के नाम अबतक टेस्ट करियर में 32 शतक दर्ज हो गए हैं. इसके अलावा टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को नुकसान हुआ है. बाबर को एक स्थान का नुकसान हुआ है. बाबर टेस्ट रैंकिंग में अब चौथे नंबर पर खिसक गए हैं. 

केन विलियमसन नंबर वन पर बरकरार (ICC Test Rankings)

वहीं न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन टेस्ट में नंबर वन पर बरकरार हैं. इसके अलावा भारत के तीन बल्लेबाज टॉप 10 में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. नंबर 7 पर रोहित शर्मा हैं तो वहीं नंबर 8 पर यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं. इसके अलावा भारत के दिग्गज विराट कोहली नंबर 10 पर मौजूद हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com