विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2014

वर्ल्ड टी-20 फाइनल की हार अब भी कचोटती है युवराज को

वर्ल्ड टी-20 फाइनल की हार अब भी कचोटती है युवराज को
युवराज सिंह का फाइल फोटो
बेंगलुरु:

भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने आज कहा कि श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड टी20 फाइनल की हार को भुला पाना आसान नहीं है, लेकिन आगे बढ़ने के लिए वह निराशाओं से सीख रहे हैं। भारत वर्ल्ड टी-20 के फाइनल में पहुंचा था, लेकिन वह इसमें जीत दर्ज करने में नाकाम रहा था।

युवराज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अधिकृत वेबसाइट से कहा, फाइनल जैसे मैच में हमेशा यह भावनाएं रहती हैं कि हम काफी करीब पहुंचकर भी बहुत दूर हैं, लेकिन खिलाड़ी होने के नाते आपको ऐसी भावनाओं से तेजी से उबरकर चुनौती का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा, टीम के रूप में हमने पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में हम अपनी रणनीति के अनुसार, खेल नहीं दिखा पाए और उस निराशा से उबर पाना आसान नहीं है।

युवराज ने कहा कि जब वह युवा थे तब उनके एक कोच ने कहा था कि खिलाड़ी को सफलता और असफलता दोनों से निबटना आना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं यही करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि वह आरसीबी का हिस्सा बनकर रोमांचित हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनके लिए टीम के साथ यह सत्र यादगार होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवराज सिंह, वर्ल्ड टी-20, Yuvraj Singh, World T20 Defeat