विज्ञापन

VIDEO: बस यहीं हो गई चूक, हरभजन सिंह ने बताया CSK की हार का टर्निंग पॉइंट

Harbhajan Singh, Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings, 52nd Match: पिछले मुकाबले में सीएसके की टीम से कहां चूक हुई. जिसकी वजह से उसे हार का मुंह देखना पड़ा. उसका जवाब हरभजन सिंह ने दिया है.

VIDEO: बस यहीं हो गई चूक, हरभजन सिंह ने बताया CSK की हार का टर्निंग पॉइंट
Harbhajan Singh

Harbhajan Singh, Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings, 52nd Match: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का 18वां सीजन किसी बुरे सपने की तरह गुजर रहा है. जारी टूर्नामेंट में धोनी एंड कंपनी ने कुल 11 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उन्हें नौ मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. सीएसके का पिछला मुकाबला आरसीबी के साथ था. जहां आयुष म्हात्रे और रवींद्र जडेजा की उम्दा बल्लेबाजी को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही थी कि सीएसके की टीम यह मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लेगी. मगर ऐसा नहीं हो पाया. रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचें इस मुकाबले में धोनी एंड कंपनी को दो रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा. 

आरसीबी के खिलाफ नजदीकी मुकाबले में मिली शिकस्त के बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने वह कारण बताया है. जिसकी वजह से उनकी पुरानी टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. मैच के बाद starsportsindia पर जब उनसे पूछा गया कि आरसीबी बनाम सीएसके मुकाबले में मैच का टर्निंग पॉइंट क्या रहा? 

सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मुझसे पूछोगे इस मैच का टर्निंग पॉइंट क्या रहा तो मेरे हिसाब से शिवम दुबे का काफी पीछे आना. उन्हें धोनी से ऊपर आना चाहिए था. मुझे लगता है उनके पास बड़ा शॉट लगाने की क्षमता है. हालांकि, धोनी भी मार सकते हैं, लेकिन धोनी शुरू में आकर खेलते हैं और सिंगल पर ध्यान देते हैं.'

हरभजन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि वहां दुबे को मौका मिलता तो वह कुछ कर सकते थे. क्योंकि आज के दौर में उनकी क्षमता उनसे ज्यादा है. एक समय हुआ करता था कि धोनी बहुत ऊपर हुआ करते थे. मगर आज के डेट में मुझे लगता है कि दुबे को ऊपर आना चाहिए था.'

यह भी पढ़ें- VIDEO: पिछली बार की भिड़ंत में विराट कोहली ने दी थी खलील अहमद को चेतावनी, पूरा हुआ 'अब तू आ' वाला बदला
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: