विज्ञापन

VIDEO: पिछली बार की भिड़ंत में विराट कोहली ने दी थी खलील अहमद को चेतावनी, पूरा हुआ 'अब तू आ' वाला बदला

Virat Kohli Fulfils Ab Tu Aa Prophecy: पिछले मुकाबले में विराट कोहली ने खलील अहमद को जमकर अपना निशाना बनाया. जिसके साथ ही उनका पिछले मुकाबले में दी गई चेतावनी भी पूरी हो गई है.

VIDEO: पिछली बार की भिड़ंत में विराट कोहली ने दी थी खलील अहमद को चेतावनी, पूरा हुआ 'अब तू आ' वाला बदला
विराट कोहली ने दी थी खलील अहमद को चेतावनी

Virat Kohli Fulfils Ab Tu Aa Prophecy: पिछली बार जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत हुई थी. उस दौरान खलील अहमद और विराट कोहली के बीच जबर्दस्त टक्कर टक्कर देखने को मिली थी. मैच के दौरान सीएसके के होनहार गेंदबाज ने विराट कोहली को काफी तंग किया था. यही नहीं एक पल ऐसा भी आया जब खलील ने कोहली के खिलाफ आउट की अपील करते हुए जश्न मनाना शुरू कर दिया था. मगर मैदानी अंपायरों ने किंग कोहली को नॉट आउट करार दिया. उसके बाद कोहली को मजाक में खलील को चेतावनी देते हुए पाया गया था कि अगली बार जब वह मैदान में मिलेंगे तो वह भी उनके साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे.

जारी टूर्नामेंट के 52वें मुकाबले में बीते कल (03 मई) दोनों टीमें एक बार फिर से आमने-सामने हुईं. इस दौरान पारी का तीसरा ओवल डालने आए खलील अहमद के खिलाफ विराट कोहली जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने पांचवीं और छठवीं गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए. जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना विचार साझा करते हुए लिखा है कि कोहली ने पिछले मुकाबले का बदला ले लिया है.

कैच पकड़ते ही खलील का दिखा गुस्सा

पिछले मुकाबले में खलील अहमद काफी महंगे रहे. मैच के दौरान विराट कोहली ने उनके खिलाफ काफी रन बनाए. जिसके बाद सैम कुर्रन की गेंद पर जब खलील ने उनका कैच पकड़ा तो उसके बाद उन्हें काफी आक्रामक अंदाज में जश्न मनाते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें गुस्से में उन्हें गेंद को जमीन पर पटकते हुए देखा जा सकता है.

तीन ओवरों में लुटा दिए 65 रन

आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में खलील अहमद काफी महंगे रहे. उनकी खराब गेंदबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मैच के दौरान उन्होंने कुल तीन ओवरों की गेंदबाज की. इस बीच 21.70 की इकोनॉमी से 65 रन लुटा दिए. इस दौरान उन्हें कोई सफलता भी हाथ नहीं लगी.

कोहली ने जड़ा अर्धशतक

वहीं बात करें कोहली के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 33 गेंदों का सामना किया. इस बीच 187.88 की स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को पांच चौके और पांच छक्के देखने को मिले.

यह भी पढ़ें- कौन हैं रिकॉर्डधारी आयुष म्हात्रे? नाना ने किया कुछ ऐसा, अब दुनिया कर रही सलाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: