विज्ञापन
This Article is From May 19, 2016

जानिये भारतीय टीम के कोच के लिए कौन हैं हरभजन सिंह की पसंद

जानिये भारतीय टीम के कोच के लिए कौन हैं हरभजन सिंह की पसंद
हरभजन सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के लिए राहुल द्रविड़ जबकि गेंदबाजी कोच के लिए जहीर खान आदर्श व्यक्ति हैं। हरभजन ने एक प्रचार कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, यदि आप मुझसे पूछोगे तो मैं राहुल द्रविड़ को भारतीय कोच और जहीर खान को हमारे गेंदबाजी कोच के रूप में देखना चाहूंगा।

वे अपने अनुभव से अंतर पैदा कर सकते हैं
मेरा मानना है कि वे अपने अनुभव से अंतर पैदा कर सकते हैं, लेकिन यह मेरी राय है। इस पर फैसला और लोगों को करना है।’ हरभजन से पूछा गया कि विराट कोहली ने डेनियल विटोरी के नाम की सिफारिश की है तो उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड का यह पूर्व कप्तान भी अच्छी पसंद हो सकता है।

मैं भी विराट के नक्शेकदम पर चलने के लिए जिम में अतिरिक्त समय दे रहा हूं
उन्होंने कहा, ‘‘हां विटोरी भी अच्छी पसंद हो सकता है। मेरा मानना है कि इन तीनों में से कोई भी अच्छी पसंद हो सकता है।’’ कोहली के बारे में हरभजन ने स्वीकार किया कि वह सबसे अलग तरह की बल्लेबाजी कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘उसका खेल के प्रति समर्पण अनुकरणीय है। वह पूरी तरह से अलग तरह से बल्लेबाजी कर रहा है। उसने अपनी फिटनेस से ऊंचे मानक तय कर दिये हैं। केवल जूनियर ही नहीं बल्कि मुझ जैसे सीनियर भी विराट के नक्शेकदम पर चलने के लिये जिम में अतिरिक्त समय दे रहे हैं। अभ्यास के रूटीन के लिहाज से वह हम सभी के लिये प्रेरणा है। सौभाग्य से मुंबई इंडियन्स में हमने उसके लिये अच्छी रणनीति बनायी और उसे जल्दी आउट कर दिया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरभजन सिंह, राहुल द्रविड़, जहीर खान, Harbhajan Singh, Rahul Dravid, Zaheer Khan