GT vs MI, Qualifier 2: "विराट भाई की इस सलाह ने ऐसा प्रदर्शन करने में मदद की", शुबमन गिल का खुलासा

Gujarat Titans vs Mumbai Indians, Qualifier 2: शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने जो 129 रन की पारी खेली, उसे हमेशा याद किया जाएगा

GT vs MI, Qualifier 2:

अब गिल को विराट का अगला उत्तराधिकारी कहा जा रहा है

खास बातें

  • शुभमन गिल ने जड़ा 29 गेंदों पर शतक
  • गिल ने 60 गेंदों पर बनाए 129 रन
  • गिल की पारी में 7 चौके और 10 छक्के
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में गुजरात के ओपनर शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने अपने बल्ले से मानो बवाल मचा दिया है. खासतौर पर पिछले चार मैचों में उन्होंने तीन शतक जड़कर अपने कद को और ऊंचा किया है. क्वालीफायर-2 (Qualifier-2) मुकाबले में जिस तरह उन्होंने 60 गेंदों पर आतिशी 129 रन की पारी खेली, वह साफ बता गया कि आने वाले दिनों में उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कैसा दबदबा होने जा रहा है. बहरहाल, अगर गिल में यह परिवर्तन आया है, तो उसका श्रेय उन्होंने विराट कोहली की सलाह को दिया है. 

SPECIAL STORIES:

Qualifier 2: अब फैफ डु प्लेसी का यह सुपर रिकॉर्ड बचने से रहा, गिल इसे तोड़कर ही मानेंगे


"भारत को विराट का उत्तराधिकारी मिल गया", गिल के तूफानी शतक के बाद सोशल मीडिया ने किया कुछ ऐसे रिएक्ट

गिल ने अपने हालिया एक इंटरव्यू में कहा कि विराट की तरफ से उन्हें सर्वश्रेष्ठ सलाह मिली, जब उन्होंने कहा कि हमेशा खुद में और अपने खेल में हमेशा भरोसा करूं. कहने को तो यह एक साधारण सी बात थी, लेकिन यह कोहली के खेल के प्रति रवैये और अपनी मनोदशा का भी परिचय दिया.  कोहली की यह सलाह हालात से इतर आत्मविश्वास, लचीलेपन और खुद की क्षमता में विश्वास को बयां करती है. गिल ने हालिया साक्षात्कार में कहा, "विराट भाई ने जो मुझे सर्वश्रेष्ठ सलाद ही, वह यह रही कि हमेशा खुद में और अपने खेल में विश्वास करो"

गिल ने हासिल की पर्पल कैप
शुक्रवार को गिल को चेन्नई के कप्तान फैफ डु प्लेसी से पर्पल कैप छीनने के लिए सिर्फ नौ रन की दरकार थी. और उन्होंने 129 रन बनाकर फिलहाल इस पर कब्जा कर लिया है. जहां फैफ के 14  मैचों के बाद 730 रन हैं, तो गिल अब 16 मैचों में 851 रन के साथ शीर्ष पर पहुंच गए हैं, तो वहीं अब गिल की नजर टूर्नामेंट में सबसे ज्यााद छक्के ज़ड़ने के रिकॉर्ड पर जाकर टिक गयी है. इसमें वह बाजी मार पाते हैं या नहीं, यह फाइनल मुकाबले के बाद ही साफ होगा.

--- ये भी पढ़ें ---

* GT के खिलाफ Qualifier 2 से पहले Cameron Green का बड़ा बयान, 'दुनिया में सबसे आसान...'

* Naveen Ul Haq के जश्न के अंदाज पर Sunil Gavaskar का बड़ा बयान, "इसे समझ नहीं पाया"

LSG vs MI IPL 2023 Eliminator: Lucknow Tournament से बाहर, Qualifier-2 में अब MI की भिड़ंत GT से

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com