मीरपुर:
आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के पहले सेमीफाइनल में बारिश से बाधित मैच में हारने वाले वेस्टइंडीज के कप्तान डैरेन सैमी ने कहा कि शायद भगवान चाहते हैं कि श्रीलंका के महान खिलाड़ी महेला जयवर्धने और कुमार सांगकारा अपने अंतिम टी-20 विश्व चैंपियनशिप ट्रॉफी में जीत का स्वाद चख सकें।
डैरेन सैमी ने कहा, आज दो भद्र लोगों (संगकारा और जयवर्धने) ने न केवल श्रीलंका की क्रिकेट बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए काफी कुछ किया है। शायद भगवान चाहते हैं कि वे वर्ल्ड कप जीतें और शान से विदा हों। संभवत: भगवान चाहते हैं कि वे वर्ल्ड कप जीतें और इसलिए उन्होंने उन पर अपना आशीर्वाद बनाए रखा ताकि वे अगले मैच में खेल सकें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं