Glenn Maxwell Vs Suryakumar Yadav: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की. मैक्सवेल ने केवल 19 गेंद पर 43 रन की पारी खेली. अपनी पारी में मैक्सवेल ने 5 चौके और 3 छक्के लगाने में सफलता हासिल की. बता दें कि कम स्कोर वाले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को 29 रन से जीत हासिल करने में सफल रही. बता दें कि बारिश की वजह से मैच 7-7 ओवर का हुआ था, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और मैक्सवेल के तूफान के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 ओवर में 4 विकेट पर 93 रन बनाने में सफल रही, जिसके बाद पाकिस्तान की टीम 7 ओवर में 9 विकेट पर 64 रन ही बना पाई, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 29 रन से मैच जीतने में सफल रही.
मैक्सवेल ने तोड़ा सूर्यकुमार यादव का विश्व रिकॉर्ड
इस मैच में मैक्सवेल ने अपनी तूफानी पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में अपनी पारी के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बता दें कि मैक्सवेल ने 226.31 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर धमाका कर दिया. दरअसल, मैक्सवेल T20I में 200+ के स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक बार रन बनाने वालों की सूची में पहले नंबर पर आ गए हैं. मैक्सवेल ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करयिर में 9वीं बार ऐसी पारी खेली है जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 200+ रहा है. वहीं, सूर्या ने 8 बार ऐसा कारनामा अपने T20I करिर में किया है.
T20I में 200+ के स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक बार स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज (Most Top Scores at SR 200+ in T20Is)
9: ग्लेन मैक्सवेल
8: सूर्यकुमार यादव
7: एरॉन फिंच
6: एबी डिविलियर्स
6: क्रिस गेल
6: एविन लुईस
इसके अलावा मैक्सवेल ने टी-20 क्रिकेट में 10000 रन पूरे कर लिए हैं. टी-20 क्रिकेट में मैक्सवेल ने सबसे कम गेंद खेलकर दस हजार रन बनाने का कमाल कर दिखाया है. 10000 रन पूरा करने के लिए मैक्सवेल ने केवल 6505 गेंद खेली है. ऐसा कर मैक्सवेल ने कीरोन पोलार्ड का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कीरोन पोलार्ड ने अपने 10000 टी-20 रन 6640 गेंद खेलकर पूरा किए थे.
सबसे कम गेंदें खेलकर 10000 T20 रन बनाने वाले बल्लेबाज (Least balls taken For 10000 runs in T20 format)
6505 गेंद - ग्लेन मैक्सवेल*
6640 गेंद - कीरोन पोलार्ड
6705 गेंद- क्रिस गेल
6774 गेंद - एलेक्स हेल्स
6928 गेंद - जोस बटलर
7025 गेंद - कॉलिन मुनरो
7096 गेंद - एरॉन फिंच
7105 गेंद - डेविड वॉर्नर
7233 गेंद- डेविड मिलर
7272 गेंद - क्विंटन डी कॉक
7376 गेंद - जेम्स विंस
7437 गेंद - फाफ डुप्लेसिस
7467 गेंद - विराट कोहली
7477 गेंद - रोहित शर्मा
7764 गेंद - बाबर आजम
7959 गेंद - सोहैब मलिक
बता दें कि मैक्सवेल टी-20 क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के केवल तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. डेविड वार्नर (12411) और आरोन फिंच (11458) के बाद मैक्सवेल पुरुष टी20 क्रिकेट में 10,000 रन के आंकड़े पर पहुंचने तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल कर लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं