
Gautam Gambhir Big Statement: न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक टेस्ट सीरीज हार और कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों के फ्लॉप शो पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने सवाल उठाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पलटवार किया है. भारतीय टीम के मुख्य कोच ने कप्तान रोहित शर्मा सहित अपने सीनियर खिलाड़ियों का समर्थन किया और कहा कि पोंटिंग को ऑस्ट्रेलियाई टीम के बारे में बात करनी चाहिए.
रोहित और कोहली दोनों ही न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न तीन मैचों की घरेलू सीरीज में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे. रोहित ने छह पारियों में एक अर्धशतक सहित केवल 91 रन बनाए, जबकि कोहली ने 93 रन बनाए, जिनमें से 70 रन बेंगलुरु में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में आए.
रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेले तो कौन बनेगा ओपनर?
— NDTV India (@ndtvindia) November 11, 2024
Thread में गौतम गंभीर के जवाब... (1/7)#GautamGambhir #BGT2024 #CricketNews pic.twitter.com/V27lQS5ML9
गंभीर ने कहा, "रिकी पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है? उन्हें ऑस्ट्रेलिया के बारे में बात करनी चाहिए. विराट कोहली और रोहित शर्मा अभी भी खेल के प्रति जुनूनी हैं और वह अपने करियर में अभी और अधिक बुलंदी हासिल करना चाहते हैं."
उन्होंने कहा, "वे सफलता के भूखे हैं और पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यहां तक कि अन्य खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि हम एक समूह के रूप में सुधार करेंगे. विराट और रोहित को लेकर मुझे कोई चिंता नहीं है."
गंभीर ने सीनियर बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा जताया और उनकी फॉर्म पर किसी भी तरह के संदेह को खारिज कर दिया. मुख्य कोच ने कहा, "रोहित और विराट के लिए मुझे किसी भी तरह की चिंता नहीं है. वे मजबूत खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ हासिल किया है और आगे भी ऐसा करते रहेंगे.''
दरअसल, पिछले सप्ताह पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में विराट कोहली के फॉर्म पर चिंता जताते हुए लगातार फ्लॉप शो के बावजूद टेस्ट टीम में उनके चयन पर सवाल उठाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं