
Royal Bengal Tiger killed in Assam: असम में भीड़ ने एक रॉयल बंगाल टाइगर को पीट-पीट कर मार डाला. यह बाघ महीनों से इलाके में दहशत का पर्याय बना हुआ था. गुरुवार को भीड़ द्वारा बाघ के मारे जाने की खबर सामने आई. मिली जानकारी के अनुसार असम के काजीरंगा नेशनल पार्क से करीब 40 किलोमीटर दूर बोकाखाट उपखंड के दुहुतिमुख गांव में रॉयल बंगाल टाइगर की लाश मिली है. बाघ के शरीर के कुछ हिस्से काट डाले गए है. बताया गया कि इलाके में दहशत का कारण बना यह बाघ बोरबिल में धान के खेत में छिपा हुआ था.
शुरुआती जाकनारी के अनुसार आस-पास के इलाकों से हथियारबंद ग्रामीणों ने जानवर को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाघ के शरीर के कुछ हिस्से, जिसमें उसकी खाल, कान, दांत और पैर काट दिए गए.

बाद में वन अधिकारियों ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव बरामद किया. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि बाघ ने मवेशियों को मारा था और खतरा पैदा किया था.
खबर अपडेट की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं