
सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज हमारे बीच न हों, लेकिन उनकी मुस्कान, उनकी आंखें और उनकी शख्सियत आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है. उनकी फिल्में और उनका अंदाज आज भी लोगों को उनकी याद दिलाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल को देखकर फैंस हैरान रह गए. इस शख्स की शक्ल, मुस्कान और हेयर स्टाइल सुशांत से इतनी मिलती-जुलती है कि लोग इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं.
सुशांत की तरह दिखने वाला यह शख्स कौन है?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक युवक नजर आ रहा है जिसका चेहरा, हाव-भाव और स्टाइल सुशांत सिंह राजपूत से हूबहू मिलता है. इस शख्स का नाम अयान है जो अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है. इंस्टाग्राम पर उसके ढाई लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और लोग उसे सुशांत सिंह राजपूत की ‘कार्बन कॉपी' कहकर पुकार रहे हैं.
फैंस का इमोशनल रिएक्शन
अयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे हजारों लोग देख और लाइक कर चुके हैं. फैंस इस वीडियो को देखकर भावुक हो रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “सुशांत, प्लीज कम बैक!” वहीं, एक यूजर ने लिखा, “इस शख्स को सुशांत की मां से जरूर मिलना चाहिए, उन्हें भगवान पर फिर से यकीन हो जाएगा.” एक और फैन ने कहा, “आज मान लिया कि दुनिया में अपने जैसे दिखने वाले भी होते हैं, बिल्कुल सुशांत सर की तरह.” कुछ लोगों ने तो अयान को ‘सुशांत सर' ही कह डाला.
सुशांत का शानदार करियर
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन शो ‘पवित्र रिश्ता' से की थी, जो जबरदस्त हिट रहा. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और ‘काई पो छे', ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', ‘छिछोरे' जैसी शानदार फिल्मों से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई. 14 जून 2020 को उनकी अचानक मृत्यु ने सभी को झकझोर कर रख दिया. उनकी यादें आज भी फैंस के बीच ताजा हैं और अयान जैसे हमशक्ल को देखकर उनकी यादें और जीवंत हो उठी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं