
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत से बातचीत के लिए एक नया पैंतरा चला है. गुरुवार को शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत से बातचीत के लिए सऊदी अरब न्यूट्रल जगह होगी. टीवी पत्रकारों के साथ बातचीत में शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत के साथ बात करेंगे तो हमारे 4 एजेंडे होंगे- कश्मीर, पानी, कारोबार और आतंकवाद. हालांकि भारत लगातार यह दोहराता रहा है कि पाकिस्तान से बातचीत सिर्फ आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर होगी.
ऑपरेश सिंदूर में भारत के एक्शन से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत को बातचीत के लिए सऊदी अरब का ऑफर क्यों दिया है. इसके पीछे भी बड़ी पैंतरेबाजी है. दरअसल पाकिस्तानी अब भारत से रिश्ते सामान्य करने की कोशिश में इस्लामी रहनुमाओं की मदद चाहता है.
मालूम हो गल्फ के देशों में सऊदी अरब की गिनती शीर्ष इस्लामिक रहनुमाओं के रूप में होती है. सऊदी अरब से दोनों देशों के संबंध भी अच्छे हैं. लेकिन पाकिस्तान को शायद यह लगता हो कि इस्लामिक स्टेट होने के बाद सऊदी अरब उनके लिए ज्यादा मुफीद होगी.
टीवी पत्रकारों से बातचीत में शहबाज शरीफ चीन में वार्ता से जुड़े सवाल पर कहा कि भारत इसके लिए कभी तैयार नहीं होगा. लेकिन सऊदी अरब का नाम लेते हुए उन्होंने यह कहा कि सऊदी अरब में दोनों देश बैठकर बातचीत कर सकते हैं. भारत भी इसके लिए राजी हो सकता है.
दूसरी ओर भारत शुरू से यह स्पष्ट कर चुका है कि भारत-पाक वार्ता में किसी तीसरे देश की कोई भूमिका स्वीकार नहीं होगी. ऐसे में पाकिस्तान के इस नए पैंतरे का फेल होना तय है. ऑपरेशन सिंदूर के एक्शन के समय भी पाकिस्तान ने सऊदी अरब सहित अन्य खाड़ी देशों से भारत-पाकिस्तान तनाव समाप्त कराने की अपील की थी.
यह भी पढ़ें - भारत के एक्शन से डरा पाकिस्तान अब गल्फ देशों की शरण में पहुंचा, सऊदी अरब से लगाई यह गुहार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं