Rajasthan Board 12th Result 2025 LIVE Update: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका राजस्थान बोर्ड के आठ लाख छात्र इंतजार कर रहे थें. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) ने आज, 22 मई को शाम 5 बजे राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12वीं के नतीजों की घोषणा की. स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in और ndtv.in/education पर जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर लिस्ट और पास परसेंटेज की जानकारी भी देख पाएंगे. हर अपडेट के लिए स्टूडेंट्स बने रहिए ndtv.in लाइव अपडेट के साथ.
RBSE 12th Result 2025 QR Code: इस क्यूआर कोड से चेक करें आरबीएसई 12वीं का रिजल्ट

RBSE 12th Result 2025 QR Code
-
May 22, 2025 18:40 (IST)
-
May 22, 2025 17:12 (IST)
-
May 22, 2025 16:11 (IST)
-
May 22, 2025 14:02 (IST)
-
May 22, 2025 13:21 (IST)
RBSE 10th Result 2025: संभावित डेट एंट टाइम
राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की संभावित तिथि की बात करें तो आरबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट 25 मई को दोपहर 12 बजे के बाद जारी किया जाएगा.
RBSE 10th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा के नतीजे
राजस्थान बोर्ड ने इससे पहले जानकारी दी थी कि 25 से 28 के बीच परिणाम जारी किए जाएंगे. लेकिन 12वीं का रिजल्ट 22 मई को ही घोषित कर दिया गया. ऐसे में अब 10वीं रिजल्ट को लेकर कहा जा रहा है कि 25 से 28 के बीच रिजल्ट जारी किया जाएगा.
RBSE 10th Result 20255: राजस्थान कक्षा 10वीं का रिजल्ट कब आएगा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज 22 मई 2025 को RBSE कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है, इसका मतलब है कि RBSE कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2025 जल्द ही जारी होने वाला है. खबरों की मानें तो अब राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है. बोर्ड जल्द ही राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी करेगा. एक बार जारी होने के बाद, छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं.
RBSE 10th result 2025: कब जारी होगा 12वीं का रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. अब इसके बाद 10वीं के परिणाम जारी होने का इंतजार है. स्टूडेंट्स के लिए जल्द ही अपडेट आने वाली है.
RBSE Rajasthan 12th Result 2025: SMS से कैसे चेक करें रिजल्ट
आठ लाख से अधिक व्यक्तियों के वेबसाइट पर जाने से वेबसाइट का क्रैश होना लाजिमी है. ऐसे में स्टूडेंट SMS के जरिए भी आऐरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. छात्र नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके एसएमएस के माध्यम से अपने राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम देख सकते हैं-
आर्ट्स: RJ12A<स्पेस>रोल नंबर भेजें
साइंस: RJ12S<स्पेस>रोल नंबर भेजें
कॉमर्स: RJ12C<स्पेस>रोल नंबर भेजें
RBSE Rajasthan 12th Result 2025 LIVE: टॉपर्स से बात करेंगे मंत्री
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आरबीएसई 12वीं के परिणाम घोषित करने के बाद प्रत्येक स्ट्रीम के दो टॉपर्स से बात करेंगे. हालांकि बोर्ड ने टॉपरों के नाम जारी नहीं किए हैं.
RBSE Rajasthan 12th Result 2025: साइंस स्ट्रीम में 2.6 लाख से ज्यादा पास
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में 2.6 लाख से ज़्यादा छात्र पास हुए हैं. बता दें कि इस साल आरबीएसई 12वीं परीक्षा के लिए 273915 छात्रों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 272138 ने परीक्षा दी वहीं 267864 पास हुए हैं.
RBSE Rajasthan 12th Result 2025 LIVE: साइंस स्ट्रीम में 99.02% लड़कियां पास
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.02 प्रतिशत है, जो लड़कों से बेहतर है. इस साल पास हुए लड़कों की संख्या 166042 (98.07 प्रतिशत) वहीं पास हुईं लड़कियों की संख्या 101822 (99.02 प्रतिशत) है.
RBSE Rajasthan 12th Result 2025 LIVE: 5 लाख से अधिक स्टूडेंट पास
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 जारी हो गया. बोर्ड ने तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया है. इस साल तीनों स्ट्रीम में से सबसे ज्यादा कॉमर्स 99.07 फीसदी गया, इस परीक्षा मे 565346 छात्र पास हुए हैं.
RBSE 12th Result 2025 LIVE: किस स्ट्रीम से कितने छात्र थे
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. इस साल, साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम से कुल 8,93,616 छात्रों पंजीकरण कराया, जिनमें से 2,73,984 ने साइंस स्ट्रीम से, 28,250 ने कॉमर्स से और 5,87,475 ने आर्ट्स स्ट्रीम से बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया.
RBSE Rajasthan 12th Result 2025 LIVE: साइंस स्ट्रीम में प्रीति ने किया टॉप
अमर उजाला की खबर के अनुसार राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं के टॉपर्स की सूची जारी कर दी गई है. आर्ट्स स्ट्रीम में में चार स्टूडेंट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.60% अंक प्राप्त किए हैं. इन टॉपर्स में अनुप्रिया राठौड़ (पिता - बृज राज सिंह राठौड़), प्रगति अग्रवाल (पिता - शिव कुमार अग्रवाल), प्रियंका (पिता - राम चंद्र) और उर्मिला (पिता - मकर राम) शामिल हैं. कॉमर्स स्ट्रीम में कल्पना ओसलानी ने 99.20% अंकों के साथ टॉप किया है. उनके पिता का नाम गौरव कोसनानी है। वहीं, साइंस स्ट्रीम में प्रीति ने 99.80% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उनके पिता का नाम राजेश कुमार है.
RBSE Rajasthan 12th Result 2025: जेंडर वाइज रिजल्ट
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा है. इस साल कॉमर्स में 18445 (98.97 प्रतिशत) पास हुए हैं, वहीं 9305 (99.27 प्रतिशत) लड़कियां पास हुई हैं.
RBSE 12th Result 2025: साइंस स्ट्रीम में टॉप 3 जिले
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में भी राजसमंद सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला है, जिसका पास प्रतिशत 99.58 प्रतिशत रहा.
राजसमंद: 99.58 प्रतिशत छात्र पास हुए.
डीग: 99.42 प्रतिशत.
नागौर: 99.39 प्रतिशत.
RBSE Rajasthan 12th Result 2025: आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप 3 जिले
राजसमंद: 99.05 छात्र उत्तीर्ण
बाड़मेर: 98.73 प्रतिशत
डीग: 98.70 प्रतिशत.
RBSE 12th Result 2025 LIVE: कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 कॉमर्स रिजल्ट-
पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या: 28248
उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या: 28010
उत्तीर्ण उम्मीदवारों की संख्या: 27750
उत्तीर्ण प्रतिशत: 99.07 प्रतिशत.
RBSE Rajasthan 12th Result 2025: आर्ट्स स्ट्रीम में 97.78% छात्र पास हुए
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में कुल पास प्रतिशत 97.78 प्रतिशत है.
उपस्थित: 578164
उत्तीर्ण: 565346
उत्तीर्ण प्रतिशत: 97.78 प्रतिशत.
RBSE Rajasthan 12th Result 2025 LIVE: आर्ट्स स्ट्रीम में लड़कियों ने मारी बाजी
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज शाम 5 बजे जारी कर दिया गया है. 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में लड़कियों ने बेहतर पास प्रतिशत दर्ज किया है. इस साल राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 267737 (97.09 प्रतिशत) लड़के पास हुए हैं. वहीं लड़कियों की संख्या 297609 और उनका प्रतिशत 98.42% है.
RBSE 12th Result 2025: वेबसाइट नहीं खुल रही है? यहाँ एक वैकल्पिक तरीका है
RBSE की आधिकारिक वेबसाइट नहीं खुल रही है? चिंता न करें. स्टूडेंट NDTV के https://ndtv.in/education/results पोर्टल का उपयोग करके परिणाम देख सकते हैं. यहां छात्र स्ट्रीम वाइज अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.
RBSE Rajasthan 12th Result 2025: एक्स हैंडल पर
आरबीएसई ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं . राजस्थान बोर्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, "आरबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने पर सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई और शिक्षा विभाग की ओर से उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं."
राजस्थान बोर्ड :- 12वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी होने पर सभी सफल विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की तरफ से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करता है। @Rajasthanboard !! #RajasthanBoard ll #12thClassresult
— Board of Secondary Education Rajasthan Ajmer (@Rajasthanboard) May 22, 2025
RBSE 12th Result 2025 LIVE: कितनी लड़कियां, कितने लड़के पास हुए?
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 22 मई, 2025 को कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. आरबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में करीब 99.02% लड़कियां और 98.07% लड़के पास घोषित किए गए.
RBSE 12th Result 2025: कितना रहा कुल पास प्रतिशत
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस साल आरबीएसई 12वीं परिणाम 2025 के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 98.43% रहा है.
RBSE Rajasthan 12th Result 2025: साइंस में पास प्रतिशत में गिरावट
पिछले साल साइंस में पास प्रतिशत 97.75 प्रतिशत था। इस साल, साइंस में कुल पास प्रतिशत 94.43 प्रतिशत दर्ज किया गया.
वेबसाइट क्रैश होने के बाद ऐसे देखें परिणाम
RBSE 12th रिजल्ट 2025 का रिजल्ट जारी हो चुका है. लेकिन वेबसाइट पूरी तरह से नहीं खुल रही है. ऐसे में स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायेरेक्ट लिंक से से परिणाम चेक कर सकते हैं.
RBSE Rajasthan 12th Result 2025 LIVE: सभी स्ट्रीम के रिजल्ट जारी
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी किए हैं. बोर्ड ने सभी स्ट्रीम के लिए रिजल्ट जारी किए हैं. इस साल आर्ट्स का पास प्रतिशत 97.70 प्रतिशत रहा है. वहीं साइंस का रिजल्ट 94.43 प्रतिशत जबकि कॉर्मस का रिजल्ट 99.07 प्रतिशत रहा है.
RBSE 12th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित
आरबीएसई ने राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज शाम 5 बजे जारी कर दिया है. आर्ट्स का पास प्रतिशत 97.70 प्रतिशत रहा है.
RBSE Rajasthan 12th Result 2025: क्या RBSE 12वीं के टॉपर्स के नाम घोषित करेगा?
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट अब से कुछ ही देर में जारी करने वाला है. रिजल्ट के साथ बोर्ड पास प्रतिशत भी जारी करेगा. हालांकि यह पुष्टि नहीं हुई है कि RBSE कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स के नाम और अंक साझा किए जाएंगे या नहीं.
RBSE Rajasthan 12th Result 2025 LIVE: जल्द ही शुरू होगा पीसी
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज, 22 मई को शाम 5 बजे जारी होगा. राजस्थान आरबीएसई 12वीं रिजल्ट के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम 5 बजे होगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आरबीएसई 12वीं के नतीजे जारी करेंगे.
RBSE Rajasthan 12th Result 2025: स्कूल शिक्षा मंत्री करेंगे रिजल्ट घोषित
राजस्थान स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 12वीं के नतीजे घोषित करेंगे. बोर्ड प्रशासक और चेयरमैन महेश चंद शर्मा मौजूद रहेंगे.
RBSE Rajasthan 12th Result 2025: आधे घंटे रह गए रिजल्ट में
राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट में बस आधे घंटे रह गए हैं. राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 12वीं के नतीजे घोषित करेंगे. जारी होने के बाद स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ NDTV के https://ndtv.in/education/results/rbse-rajasthan-board-12th-result-online पेज से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.
RBSE 12th Result 2025 LIVE: पिछले साल का पास प्रतिशत
पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 96.88 प्रतिशत रहा था. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत 98.95 प्रतिशत रहा और साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 97.73 प्रतिशत रहा.
Rajasthan Board RBSE 12th Arts Result: पिछले साल इन जिलों का रहा था शानदार रिजल्ट
1-अजमेर, 91.39
2-अलवर, 92.90
3-बांसवाड़ा, 91.41
4-बाड़मेर, 95.12
5-भरतपुर, 91.48
6-भीलवाड़ा, 93.68
7-बीकानेर, 92.12
8-बूंदी, 88.64
9-चित्तौड़गढ़, 92.42
10-चूरू, 92.93
RBSE Rajasthan 12th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें
आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
आवश्यकतानुसार 12वीं साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स रिजल्ट लिंक खोलें.
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.
इसे सबमिट करें और आरबीएसई 12वीं का रिजल्ट देखें.
RBSE 12th Result 2025 LIVE: कब और कितनी पाली में हुई थी परीक्षा
अन्य स्टेट बोर्ड की तरह राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा भी मार्च से अप्रैल तक चली थीं. आरबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से 7 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. नियमित परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और सीडब्ल्यूएसएन की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की गई थी.
RBSE Rajasthan 12th Result 2025 LIVE: 8 लाख से अधिक बच्चे
RBSE Rajasthan 12th Result 2025 LIVE: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज जारी किया जा रहा है. बता दें कि इस साल आठ लाख से अधिक बच्चों ने आरबीएसई 12वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है. इस साल, साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम से कुल 8,93,616 छात्रों ने आरबीएसई या राजस्थान 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया. उनमें से, 2,73,984 ने विज्ञान स्ट्रीम से, 28,250 ने वाणिज्य से और 5,87,475 ने कला स्ट्रीम से अपनी बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया. इसके अलावा, 3,907 छात्रों ने वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया.
RBSE 12th Result 2025 LIVE: पिछले साल इस जिले ने किया था शानदार रिजल्ट
RBSE 12th Result 2025 LIVE: पिछले साल राजस्थान बोर्ड आरबीएसई 12वीं रिजल्ट में जयपुर ने शानदारी प्रदर्शन किया था. पिछले वर्ष जयपुर में साइंस का पास प्रतिशत 97.41 फीसदी, कॉमर्स का 98.71 प्रतिशत और आट्र्स का 94.47 प्रतिशत रिजल्ट रहा था. उम्मीद है कि इस साल का रिजल्ट भी शानदार होगा.
RBSE 12th Result 2025: प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी होंगे
RBSE 12th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजे आज शाम 5 बजे जारी किए जाएंगे. आरबीएसई 12वीं रिजल्ट की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोर्ड प्रशासक और अध्यक्ष महेश चंद शर्मा की उपस्थिति में आरबीएसई 12वीं के परिणाम की घोषणा करेंगे.
RBSE परीक्षा में इतने लाख स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
RBSE 12th Result 2025 परीक्षा में इस साल 10वीं और 12वीं में 19 लाख 98 हजार 509 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें से 10वीं में 10 लाख 96 हजार 85, वहीं 12वीं की परीक्षा 8 लाख 91 हजार 190 स्टूडेंट्स ने दी थी.
शिक्षामंत्री श्री मदन दिलावर गुरुवार शाम 5 बजे नागौर जिला कलेक्टर कार्यालय स्थित डीओआईटी कक्ष से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन जारी करेंगे।
— Dept of Education, Rajasthan (@rajeduofficial) May 22, 2025
शिक्षामंत्री तीनों संकाय के दो टॉपर्स से मोबाइल पर बात भी करेंगे। इस वर्ष कुल 8 लाख 93 हजार 616… pic.twitter.com/wXiiW35uCs
RBSE Rajasthan 12th Result 2025: आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट SMS से ऐसे करें चेक
RBSE 12th Arts Result Check BY SMS: आर्ट्स स्ट्रीम के लिए: RJ12A रोल नंबर टाइप करें और 5676750 या 56263 पर पर भेज दें.
RBSE 12th Result 2025 Compartment: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कंपार्टमेंट एग्जाम
RBSE 12th Result 2025 Compartment: राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद कंपार्टमेंट परीक्षा के पूरी डिटेल्स जारी कर दी जाएगी.
RBSE 12th Result 2025 Passing Marks: पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
RBSE 12th Result 2025 Passing Marks: राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को हर विषय में और ओवरऑल कम से कम 33 प्रतिशत नंबर लाने होंगे. इससे कम नंबबर लाने वाले स्टूडेंट्स को फेल माना जाएगा.
RBSE 12th Result 2025 Check BY SMS : स्टूडेंट्स SMS के जरिए भी राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
RBSE 12th Arts Result Check BY SMS: आर्ट्स स्ट्रीम के लिए: RJ12A रोल नंबर टाइप करें और 5676750 या 56263 पर पर भेज दें.
RBSE 12th Commerce Result Check BY SMS: साइंस स्ट्रीम के लिए: RJ12S रोल नंबर टाइप करें और 5676750 या 56263 पर भेज दें.
RBSE 12th Sciecnce Result Check BY SMS: RJ12C रोल नंबर टाइप करें और 5676750 या 56263 पर भेज दें.
RBSE Rajasthan Board Result 2025 LIVE: राजस्थान बोर्ड 12वीं का मार्कशीट ऐसे मिलेगा
RBSE Rajasthan Board Result 2025 LIVE: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है. परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा. परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स प्रोविजनल मार्कशीट जारी किया जाएगा.
RBSE 12th Result 2025: कलेक्टर ऑफिस से शाम 5 बजे जारी होगा रिजल्ट
आज शाम 5:00 बजे नागौर कलेक्टर कार्यालय से जारी करेंगे 12 वी बोर्ड की तीनों संकायों का परीक्षा परिणाम। टॉपर विद्यार्थियों से भी होगी बात।
— Madan Dilawar (@madandilawar) May 22, 2025
RBSE Result QR Code: इस क्यूआर कोड से आसानी से देख सकते हैं राजस्थान बोर्ड रिजल्ट
स्टूडेंट्स अपने फोन के स्कैनर से परिणाम आसानी से देख सकते हैं. कई बार वेबसाइट क्रैश होने के कारण रिजल्ट देखने में दिक्कत होती है. इसलिए इस RBSE 12th Result QR Code से परिणाम चेक कर सकते हैं.
RBSE Result 2025: इन वेबसााइट्स पर देखे सकते हैं रिजल्ट
आरबीएसई का परिणाम आज शाम 5 बजे इन वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं.
rajresults.nic.in,
rajeduboard.rajasthan.gov.in