CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ धोनी (MS Dhoni) 17 गेंद पर 18 रन बनाकर युवा गेंदबाज चेतन सकारिया का शिकार बने. चेतन ने धोनी (Dhoni) को अपनी स्लो गेंद पर चकमा दिया बड़े शॉट लगाने के चक्कर में माही की टाइमिंग खराब रही और जोस बटलर के द्वारा लपके गए. भले ही धोनी बड़ा स्कोर नहीं बना सके लेकिन अपनी फिटनेस का लाजवाब नमूना दिखाकर फैन्स का दिल जीत लिया. धोनी ने उन ट्रोलर्स की भी बोलती बंद कर दी जो उनकी फिटनेस को लेकर सवाल खड़े करते हैं. दरअसल जब धोनी बल्लेबाजी करने आए तो रन आउट होने से बाल-बाल बचे. माही ने पिच पर डाइव (Dhoni dive) लगाकर खुद को रन आउट होने से बचाया. पारी के 15वें ओवर में राहुल तेवतिया की दूसरी गेंद पर धोनी ने हल्के हाथों से कवर की ओर खेलकर तेजी से रन चुराने की कोशिश की लेकिन फील्डर के पास गेंद जल्दी पहुंच गई. जिसे देखकर नॉन स्ट्राइक पर मौजूद जडेजा ने धोनी को वापस भेजा.
If this dive doesn't take you to that match , then you are new to cricket #Dhoni #Cricket #CSKvRR #IPL2021 pic.twitter.com/MoS8Um8g5A
— Mayur Jain (@MAYUR448) April 19, 2021
ऐसे में सीेएसके कप्तान ने अपनी फिटनेस को साबित किया विकेटकीपर के पास थ्रो पहुंचती उससे पहले ही माही ने पिच पर ड्राइव मारकर अपने बल्ले को क्रीज के अंदर पहुंचा दिया. एम एस (MS Dhoni) ने गजब का डाइव लगाकर अपने विकेट को बचा लिया. सोशल मीडिया पर धोनी (Dhoni) की फिटनेस की तारीफ होने लगी वहीं कमेंटेटर भी माही के ड्राइव को देखकर दंग रह गए. बता दें कि टी-2 क्रिकेट में धोनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. धोनी टी-20 क्रिकेट (Dhoni in T20 Cricket) में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्याद मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तान बन गए हैं.
I am 100% sure everyone's mind went back to one match after watching this dive #Dhoni #CSKvRR #IPL2021pic.twitter.com/nNh30kGyHZ
— 𝗦𝗔𝗡𝗞𝗔𝗥 𝗠𝗦ᵂᵉᵃʳ ᴬ ᴹᵃˢᵏ (@SankarMahhaRajh) April 19, 2021
टी-20 क्रिकेट में धोनी का यह किसी एक टीम के लिए कप्तान के तौर पर 200वां मैच है. भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट में धोनी सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी वाले कप्तान बन गए हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली ने आरसीबी के 128 मैचों में कप्तानी की है. इसके अलावा रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए अबतक 124 मैचों में कप्तानी की है. वहीं, गौतम गंभीर ने केकेआर के लिए 124 मैचों में कप्तानी की थी.
Bas yehi Dive World Cup me maar di hoti Dhoni bhaai pic.twitter.com/zGUns0b7m5
— Bharatiya Web Series (@bharatiya_web) April 19, 2021
The Dhoni Dive pic.twitter.com/iK9N6cqWl1
— 𝐍𝐢𝐬𝐡𝐚 (@Its__Nisha) April 19, 2021
CSK v RR: टॉस जीतने पर सैमसन ने सिक्के को उठाकर रख लिया अपने पास, देखते रह गए धोनी..देखें Video
सीएसके ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए, जिसमें फाफ डुप्लेसी ने 17 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली तो वहीं आखिरी समय में डीजे ब्रावो ने 8 गेंद पर 20 रन बनाकर टीम के स्कोर को 188 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं