विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2019

WI vs IND: जसप्रीत बुमराह की हैट्रिक पर कुछ यूं 'फिदा' हुए इयान बिशप, किया यह खास ट्वीट

WI vs IND: जसप्रीत बुमराह की हैट्रिक पर कुछ यूं 'फिदा' हुए इयान बिशप, किया यह खास ट्वीट
इयान बिशप ने ट्वीट कर जसप्रीत बुमराह की प्रशंसा की
  • बुमराह ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में लिए छह विकेट
  • पैर में ऐंठन के लिए चलते कुछ समय के लिए मैदान से बाहर चले गए थे बुमराह
  • टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं बुमराह
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जमैका:

तेंज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय बन गए है. अपनी दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम (West Indies Cricket team) सात विकेट पर 87 रन बनाकर खेल रही है. भारतीय टीम (India Cricket team) ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट गंवाकर 168 रन पर घोषित की और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 468 रन का लक्ष्य दिया है. जवाब में खेल रही विंडीज टीम अभी 329 रनों से पिछड़ी हुई है. विंडीज के सात विकेटों में छह जसप्रीत बुमराह ने लिए हैं जिसमें उनके द्वारा ली गई हैट्रिक भी शामिल है. गेंद के साथ बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप (Ian Bishop) ने उनकी जमकर प्रशंसा की. बिशप ने बुमराह की प्रशंसा करते हुए ट्वीट पर लिखा, '"पूरे जीवन में ऐसा टैलेंट सिर्फ एक ही बार आता है.".' 

बुमराह के बॉलिंग एक्शन पर संदेह करने वालों पर भड़के सुनील गावस्कर, सुनाई खरी-खरी

25 वर्षीय इस (Japrit Bumrah) तेज गेंदबाज ने एक सप्ताह पहले एंटीगुआ में पहले टेस्ट के आखिरी दिन किए अपने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरे मैच की दूसरी पारी में भी छह विकेट लिए. इस बीच बुमराह को दाहिने पैन में ऐंठन के लिए कुछ समय के लिए मैदान से बाहर भी जाना पड़ा. हालांकि इसके बावजूद बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी की और मेजबान टीम के डैरेन ब्रावो (Darren Bravo), शमर ब्रूक्स (Sharmarh Brooks) और रोस्टन चेज़ (Roston Chase) की तिकड़ी को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने. इससे पहले यह रिकॉर्ड स्पिनर हरभजन सिंह और तेज गेंदबाज इरफान पठान के नाम था. 

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com