श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में धोनी अपने सारे काम्बिनेशन आजमाना चाहेंगे।
नई दिल्ली:
टीम इंडिया अगले सात दिनों के अंदर T-20 की डिफेंडिंग चैंपियन टीम से टक्कर लेगी। श्रीलंकाई टीम टी-20 रैंकिंग में इस वक्त भारत से दो पायदान नीचे तीसरे नंबर पर है और कई खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद उसे हल्का तो बिल्कुल नहीं आंका जा सकता, लेकिन सीरीज में टीम इंडिया ने अपने लिए जीत से बड़े लक्ष्य तय किए हैं।
अपनी फिटनेस का ध्यान रखें खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया में मिली कामयाबी के बाद सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी सहित दुनियाभर के क्रिकेट जानकार टीम इंडिया पर दांव लगा रहे हैं। टीम का बैलेंस फिलहाल भारतीय क्रिकेट की ताकत नजर आ रहा है। लेकिन कप्तान धोनी और उनकी सेना को अपनी ताकत को पैना करने की जरूरत होगी। टीम मैनेजमेंट ने श्रीलंका के साथ तीन मैच की सीरीज से लेकर वर्ल्ड कप तक अपने लिए कई लक्ष्य तय किए हैं। कप्तान धोनी कहते हैं, '(इस सीरीज़ में जीत) हमारे लिए जरूर अहम है, लेकिन हमारा अहम लक्ष्य खुद को फिट रखना भी होगा क्योंकि इन्हीं खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेना है। इसलिए जरूरी है कि सभी खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर खास ध्यान दें।'
आठवें नंबर पर हार्दिक को मान रहे टीम की 'ताकत'
गुजरात के हार्दिक पांड्या को धोनी एक अहम हथियार की तरह देख रहे हैं। हार्दिक को अगले तीन मैचों में बल्ले से भी अपनी अहमियत साबित करनी होगी। एक ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक टीम के विकल्पों को और मज़बूत करते नजर आते हैं। धोनी बताते हैं, ' ये एक विकल्प जरूर है। हार्दिक आठवें नंबर पर आते हैं तो एक सेट बल्लेबाज के लिए बड़े शॉट्स खेलना थोड़ा आसान हो जाता है। हार्दिक का आठवें नंबर पर होना टीम के लिए एक ताकत है।'
सभी कॉम्बिनेशन को आजमाने की होगी
आजमाए गए ओपनर्स के अलावा टीम के मिडिल ऑर्डर में धोनी, युवराज और सुरेश रैना मैच को फिनिशिंग टच देने का माद्दा रखते हैं। मैच में विपक्ष और लक्ष्य के हिसाब से टीम इंडिया टारगेट का पीछा करने या टारगेट सेट करने की रणनीति बदलते रह सकती है। टीम इंडिया अगले तीन मैचों में अपने सभी कॉम्बिनेशन को आज़माने की कोशिश जरूर करेगी। दूसरे जानकारों की तरह एमएस धोनी भी मानते हैं, 'ये टीम एक सुंतुलित और सधी हुई टीम नजर आती है।'
टीम इंडिया ने 2007 में पहले टी-20 का खिताब कप्तान धोनी के साथ ही जीता था। पिछली बार 2014 में टीम इंडिया टूर्नामेंट की उपविजेता टीम रही। टी-20 वर्ल्ड कप खिताब पर अब तक कोई टीम दो बार कब्जा नहीं जमा सकी है, लेकिन इस वक्त टीम इंडिया में इस वक्त में इतिहास रचने का दम जरूर नजर आ रहा है।
अपनी फिटनेस का ध्यान रखें खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया में मिली कामयाबी के बाद सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी सहित दुनियाभर के क्रिकेट जानकार टीम इंडिया पर दांव लगा रहे हैं। टीम का बैलेंस फिलहाल भारतीय क्रिकेट की ताकत नजर आ रहा है। लेकिन कप्तान धोनी और उनकी सेना को अपनी ताकत को पैना करने की जरूरत होगी। टीम मैनेजमेंट ने श्रीलंका के साथ तीन मैच की सीरीज से लेकर वर्ल्ड कप तक अपने लिए कई लक्ष्य तय किए हैं। कप्तान धोनी कहते हैं, '(इस सीरीज़ में जीत) हमारे लिए जरूर अहम है, लेकिन हमारा अहम लक्ष्य खुद को फिट रखना भी होगा क्योंकि इन्हीं खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेना है। इसलिए जरूरी है कि सभी खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर खास ध्यान दें।'
आठवें नंबर पर हार्दिक को मान रहे टीम की 'ताकत'
गुजरात के हार्दिक पांड्या को धोनी एक अहम हथियार की तरह देख रहे हैं। हार्दिक को अगले तीन मैचों में बल्ले से भी अपनी अहमियत साबित करनी होगी। एक ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक टीम के विकल्पों को और मज़बूत करते नजर आते हैं। धोनी बताते हैं, ' ये एक विकल्प जरूर है। हार्दिक आठवें नंबर पर आते हैं तो एक सेट बल्लेबाज के लिए बड़े शॉट्स खेलना थोड़ा आसान हो जाता है। हार्दिक का आठवें नंबर पर होना टीम के लिए एक ताकत है।'
सभी कॉम्बिनेशन को आजमाने की होगी
आजमाए गए ओपनर्स के अलावा टीम के मिडिल ऑर्डर में धोनी, युवराज और सुरेश रैना मैच को फिनिशिंग टच देने का माद्दा रखते हैं। मैच में विपक्ष और लक्ष्य के हिसाब से टीम इंडिया टारगेट का पीछा करने या टारगेट सेट करने की रणनीति बदलते रह सकती है। टीम इंडिया अगले तीन मैचों में अपने सभी कॉम्बिनेशन को आज़माने की कोशिश जरूर करेगी। दूसरे जानकारों की तरह एमएस धोनी भी मानते हैं, 'ये टीम एक सुंतुलित और सधी हुई टीम नजर आती है।'
टीम इंडिया ने 2007 में पहले टी-20 का खिताब कप्तान धोनी के साथ ही जीता था। पिछली बार 2014 में टीम इंडिया टूर्नामेंट की उपविजेता टीम रही। टी-20 वर्ल्ड कप खिताब पर अब तक कोई टीम दो बार कब्जा नहीं जमा सकी है, लेकिन इस वक्त टीम इंडिया में इस वक्त में इतिहास रचने का दम जरूर नजर आ रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेंद्र सिंह धोनी, टी-20 सीरीज, श्रीलंका, हार्दिक पांड्या, टी-20 वर्ल्डकप, Mahendra Singh Dhoni, T-20 Series, Srilanka, Hardik Pandya, T-20 World Cup