विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2022

Kagiso Rabada ने मचाया धमाल, पाकिस्तान के इमरान खान का रिकॉर्ड तोड़ टेस्ट में किया ऐतिहासिक कमाल

ENG vs SA 1st Test: लॉर्ड्स टेस्ट मैच (Lord's) में साउथ अफ्रीका की जीत में कागिसो रबाडा हीरो बने और 7 विकेट लेने में सफल रहे. टेस्ट मैच की पहली पारी में रबाडा (Kagiso Rabada) ने 5 विकेट लिए थे तो वहीं दूसरी पारी में रबाडा ने 2 विकेट लेकर कमाल कर दिया

Kagiso Rabada ने मचाया धमाल, पाकिस्तान के इमरान खान का रिकॉर्ड तोड़ टेस्ट में किया ऐतिहासिक कमाल
रबाडा का ऐतिहासिक कमाल

ENG vs SA 1st Test: लॉर्ड्स टेस्ट मैच (Lord's) में साउथ अफ्रीका की जीत में कागिसो रबाडा हीरो बने और 7 विकेट लेने में सफल रहे. टेस्ट मैच की पहली पारी में रबाडा (Kagiso Rabada) ने 5 विकेट लिए थे तो वहीं दूसरी पारी में रबाडा ने 2 विकेट लेकर कमाल कर दिया. बता दें कि एक तरफ जहां साउथ अफ्रीका को शानदार जीत मिली तो वहीं रबाडा ने एक खास मुकाम अपने टेस्ट करियर में हासिल कर लिया. रबाडा (Kagiso Rabada) टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले 7वें साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं. रबाडा से पहले ऐसा कारनामा टेस्ट में डेल स्टेन (439), शॉट पॉलक (421), मखाया एंटिनी (390), एलन डोनाल्ड (330), मार्नी मॉर्केल (309) और जैक्स कैलिस 291 विकेट अपने टेस्ट करियर में लेने में सफल रहे हैं. 

इसके अलावा रबाडा टेस्ट में 250 विकेट हासिल करने वाले तीसरे सबसे तेज साउथ अफ्रीकी गेंदबाज भी बने. रबाडा ने अपने 53वें टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया है. वैसे, साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज 250 टेस्ट विकेट स्टेन ने हासिल किए हैं. स्टेन ने 49 टेस्ट मैच में 250 विकेट पूरे कर लिए थे. इसके अलावा एलन डोनाल्ड ने 50वें टेस्ट में 250 विकेट अर्जित किए थे.

इमरान खान सहित कई दिग्गज का रिकॉर्ड टूटा
टेस्ट में सबसे तेज 250 विकेट की बात करें तो पाकिस्तान के इमरान खान ने 55वें टेस्ट में करियर में 250 विकेट पूरे किए थे. वसीम अकरम ने 250 विकेट हासिल करने में 60 टेस्ट मैच लिए थे. शेन वार्न, अनिल कुंबले, मैक्ग्रा जैसे दिग्गज ने अपने 250 टेस्ट विकेट 55वें टेस्ट में पूरे किए थे. यानि रबाडा ने यकीनन अपने टेस्ट करियर में एक ऐतिहासिक कमाल कर दिखाया है. 

बात करें टेस्ट में सबसे तेज 250 विकेट (Fastest 250 wicket in Test) लेने वाले गेंदबाज की तो वह कोई और नहीं बल्कि भारत के स्पिनर अश्विन हैं. अश्विन ने 45 टेस्ट मैच 250 विकेट पूरे कर लिए थे. दूसरे नंबर पर डेनिस लिली हैं जिनके नाम 250 टेस्ट विकेट 48वें टेस्ट मैच में पूरा करने का रिकॉर्ड है. 


टेस्ट मैच की बात करें तो एनरिच नोर्किया की अगुआई में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस करके अपनी टीम को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में तीसरे दिन पारी और 12 रन से बड़ी जीत हासिल करने में सफलता पाई. साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन सुबह सात विकेट पर 289 रन से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई और अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर 161 रन की मजबूत बढ़त हासिल की. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 165 रन बनाए थे.

इंग्लैंड की बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पारी की हार टालने में भी नाकाम रही. उसकी पूरी टीम दूसरी पारी में 149 रन पर आउट हो गई. साउथ अफ्रीका ने इस तरह से तीन मैचों की सीरीज में शुरुआती बढ़त हासिल कर लिया है. 
 

पहली बार शाहरुख खान के साथ मुलाकात में बात नहीं बन सकी थी, केकेआर के नए कोच चंद्रकांत पंडित का खुलासा

*जीत के बाद बाबर आजम की इंग्लिश का बना जमकर मजाक, सोशल मीडिया बोला-सर्फराज भी आपसे बेहतर, video

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: