विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2022

फैंस उठा रहे थे हार्दिक का चयन न होने पर सवाल, चेतन शर्मा ने साफ कर दी स्थिति

IND vs SL: पिछले काफी समय से हार्दिक के चाहने वाले उनकी स्थिति को लेकर असमंजस में थे..और आज जब नाम नहीं आया, तो उनके भीतर का भाव और गुस्से वाला था.

फैंस उठा रहे थे हार्दिक का चयन न होने पर  सवाल, चेतन शर्मा ने साफ कर दी स्थिति
IND vs SL: हार्दिक पंड्या को खुद अपने हालात साफ करने होंगे
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
काफी समय से भारतीय टीम से अंदर-बाहर हो रहे हार्दिक
हार्दिक के बारे में राष्ट्रीय चयन समिति को कुछ नहीं पता !!
आईपीएल में गुजरात टीम के कप्तान हैं हार्दिक
मुंबई:

IND vs SL: भारत की राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने शनिवार को स्पष्ट किया कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के नाम पर शत प्रतिशत फिट होने पर ही विचार किया जाएगा और वह यह भी नहीं जानते कि बड़ौदा का यह खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल रहा जहां उनकी फिटनेस को परखा जा सकता था. हार्दिक ने भारत की सीमित ओवरों की टीम में वापसी पर ध्यान देने के लिये 17 फरवरी से शुरू हुई रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें: बहुत ही खामोशी से सौरभ कुमार ने तय किया बागपत से भारतीय टेस्ट टीम का सफर, जान लें

शर्मा से पूछा गया कि हार्दिक रणजी ट्राफी में क्यों नहीं खेल रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘यदि कोई खेलना नहीं चाहता है, तो चयन समिति राज्य के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करती है.' उन्होंने कहा, ‘आप हार्दिक से पूछ सकते हैं कि वह रणजी ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल रहे हैं. हमारी नजर उन खिलाड़ियों पर है, जो रणजी में खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें:  सेलेक्टरों ने की रहाणे के "बल्ले की आवाज" की अनदेखी, पुजारा को लेकर भी उठे ये बड़े सवाल

शर्मा से हार्दिक की उपलब्धता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब तक उनकी गेंदबाजी फिटनेस की स्थिति के बारे में स्पष्ट पता नहीं चलता उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा. चयन समिति के अध्यक्ष ने कहा, ‘हार्दिक निश्चित तौर पर भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे, लेकिन चोटिल होने के बाद हम अभी यही कहेंगे कि यदि वह शत प्रतिशत फिट हो जाते हैं और खेलने के लिये तैयार रहते हैं. साथ ही, अगर वह गेंदबाजी करते हैं और मैच फिटनेस हासिल कर लेता है तो हम तुरंत ही उसके नाम पर विचार करेंगे.'
 

VIDEO: IPL से होने वाली  कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: